रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये बड़े रिकॉर्ड्स किए अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया। वह इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। 38 साल के अश्विन ने 14 साल तक भारतीय टीम के लिए अपनी सेवाएं दी। वह 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे थे। ऐसे में आइए उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने वाले खिलाड़ी
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 44 सीरीज खेली। इस दौरान 11 बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। मुथैया मुरलीधरन ने भी 11 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब अपने नाम किया था। वीरेंद्र सहवाग भारत के लिए इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 5 बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने थे।
सबसे तेज विकेट लेने वाले भारतीय
अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी हैं। दोनों ने 37 बार यह कारनामा किया है। पहले स्थान पर मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 67 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट भी लिए हैं।
भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत में 65 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 127 पारियों में 21.57 की औसत से 383 विकेट लिए हैं। उन्होंने 29 बार भारत में 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। कुंबले इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 63 टेस्ट मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे। उनके नाम 25 बार 5 विकेट हॉल है।
अश्विन ने ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
अश्विन ने टेस्ट में 4 बार शतक के साथ 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम हैं। उन्होंने 5 बार एक टेस्ट में शतक के साथ 5 विकेट हॉल लिए थे। रविंद्र जडेजा ने 2 बार यह कारनामा किया है। अश्विन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5 से ज्यादा शतक के साथ 500+ विकेट भी लिए हैं। अश्विन ने 106 टेस्ट खेले, लेकिन कभी टीम की कप्तानी नहीं की।
भारत की टेस्ट जीत में सबसे ज्यादा विकेट
अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत की जीत में सबसे ज्यादा विकेट (374) लेने का रिकॉर्ड है। दूसरे स्थान पर कुंबले हैं। उन्होंने 288 विकेट झटके हैं। भारत की जीत में हरभजन ने 221 विकेट और जडेजा ने 220 विकेट लिए हैं।
भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 106 मुकाबलों में 537 विकेट लिए। अनिल कुंबले इस सूची में 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। अश्विन टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर भी हैं। हरभजन सिंह 417 विकेट के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन विश्व में टेस्ट में 7वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
अश्विन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
अश्विन ने 106 टेस्ट में 24 की औसत से 537 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा। उन्होंने 116 वनडे में 33.20 की औसत से 156 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 65 मैच में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए थे।