अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रविचंद्रन अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में कपिल देव को छोड़ा पीछे
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 02, 2023
12:01 pm
क्या है खबर?
भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय विकेटों के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 विकेट लेते हुए अश्विन ने यह उपलब्धि हासिल की है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अश्विन अब तक 269 मैचों की 347 पारियों में 689* विकेट ले चुके हैं। इस दौरान 7 बार उन्होंने मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं।
आंकड़े
कुंबले ने लिए हैं भारत के लिए सर्वाधिक विकेट
कपिल ने 356 मैचों की 448 पारियों में 687 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 बार ही मैच में 10 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। अश्विन से अधिक विकेट अब केवल हरभजन सिंह और अनिल कुंबले ने ही लिए हैं।
हरभजन ने 365 मैचों की 442 पारियों में 707 विकेट लिए हैं तो वहीं कुंबले ने 401 मैचों की 499 पारियों में सर्वाधिक 953 विकेट अपने नाम किए हैं।