Page Loader
रविचंद्रन अश्विन एक टीम के खिलाफ 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय बने
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रविचंद्रन अश्विन एक टीम के खिलाफ 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले पहले भारतीय बने

Mar 10, 2024
06:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए 5वें टेस्ट में पारी और 64 रन से जीत हासिल कर सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। इस मैच में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुल 9 विकेट झटके। उन्होंने पूरी सीरीज में 26 विकेट चटकाते हुए न केवल इंग्लैंड के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट पूरे किए, बल्कि 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किए। वह किसी एक देश के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं।

आंकड़े

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी झटक रखे हैं 145 अंतरराष्ट्रीय विकेट

अश्विन के अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 114, वनडे में 35 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1 विकेट से साथ कुल 150 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। इसी तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 145 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटका रखे हैं। इसी सूची में अनिल कुंबले (142 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया) तीसरे, कपिल देव (141 विकेट बनाम पाकिस्तान) चौथे, कुंबले (135 विकेट बनाम पाकिस्तान) 5वें और रविंद्र जडेजा (134 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया) छठे पायदान पर हैं।

करियर

कैसा रहा है अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर?

अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 744 विकेट चटाए हैं। इसमें 100 टेस्ट में 23.75 की औसत से 516 विकेट लिए हैं। इसमें 36 बार 5 विकेट हॉल और 8 बार मैच में 10 विकेट हॉल भी शामिल है। इसी तरह वह 116 वनडे की 114 पारियों में 33.20 की औसत से 156 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 65 पारियों में ही 23.22 की औसत से 72 विकेट झटके हैं।