रविचंद्रन अश्विन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम अब 19 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम पहली ही घोषित कर चुकी है, जिसमें रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। अनुभवी रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज में बांग्लादेशी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे। वह सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट विकेटों के मामले में कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ देंगे अश्विन
अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने लगभग डेढ़ दशक लम्बे टेस्ट करियर में 100 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 23.75 की औसत के साथ 516 विकेट लिए हैं। वह 4 और विकेट लेते ही विश्व के आठवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 132 टेस्ट में 24.44 की औसत से 519 विकेट चटकाए थे।
एशिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बनने के करीब हैं अश्विन
अश्विन का एशिया में जोरदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने एशिया में अब तक 69 टेस्ट में 21.40 की औसत के साथ 413 विकेट लिए हैं। वह 7 विकेट और लेते ही एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। वह इस मामले में अनिल कुंबले (419) को पीछे छोड़ सकते हैं। बता दें कि एशिया में कुंबले से ज्यादा टेस्ट विकेट सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (612) ने लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 750 विकेट
अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 281 मैचों की 368 पारियों में 25.68 की उम्दा औसत के साथ 744 विकेट लिए हैं। वह सभी प्रारूप को मिलाकर अपने 750 विकेट पूरे कर सकते हैं। इस बीच वह विकेटों के मामले में वॉल्श (746) को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि भारत की टीम से अश्विन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट सिर्फ पूर्व दिग्गज कुंबले (956) ने लिए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है अश्विन का प्रदर्शन?
अश्विन ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच साल 2015 में खेला था। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 26.78 की औसत के साथ 23 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल लिया था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 39.25 की औसत के साथ 157 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है।