Page Loader
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 बार 25 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन
रविचंद्रन अश्विन का कमाल (फोटो: ट्विटर/@BCCI)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 बार 25 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने अश्विन

Mar 13, 2023
12:14 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज में अपने 25 विकेट पूरे कर लिए हैं। फिलहाल वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 25 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। अश्विन के अलावा दोनों देशों से कोई अन्य गेंदबाज ऐसा नहीं कर पाया है।

आंकड़े

2013 में चटकाए थे अश्विन ने 29 विकेट

2013 में भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों में 29 विकेट लिए थे जो कंगारू टीम के खिलाफ एक सीरीज में उनके द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। अश्विन ने उस सीरीज में 4 बार पारी में 5 या उससे अधिक और 1 बार मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लिए थे। 2017 में भी अश्विन ने 4 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे।