Page Loader
खत्म हुआ संस्पेंस, रवि शास्त्री ही बने रहेंगे भारतीय टीम के हेड कोच

खत्म हुआ संस्पेंस, रवि शास्त्री ही बने रहेंगे भारतीय टीम के हेड कोच

Aug 16, 2019
07:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के मुख्य कोच का ऐलान कर दिया। कपिल देव की अध्‍यक्षता वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने छह प्रमुख दावेदारों का साक्षात्कार लेने के बाद रवि शास्‍त्री को ही दोबारा भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया। बता दें कि भारतीय टीम का कोच बनने की रेस में वेस्टइंडीज के पूर्व कोच फिल सिमंस, न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन, लालचंद राजपूत, रॉबिन सिंह और टॉम मूडी शामिल थे।

ट्विटर पोस्ट

रवि शास्त्री फिर बने भारतीय टीम के हेड कोच

कोच

दूसरे नंबर पर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रवि शास्त्री ही भारतीय टीम के कोच पद पर बने रहेंगे। शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहा, "न्यूजीलैंड के माइक हेसन दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी तीसरे नंबर पर रहे।" विराट कोहली ने कुछ समय पहले संकेत दिया था कि वह रवि शास्त्री के कार्यकाल को आगे बढ़ाए जाने के पक्ष में हैं।

तदर्थ समिति

तदर्थ समिति ने किया भारतीय क्रिकेट टीम के कोच का चयन

बता दें कि रवि शास्त्री के कोच पद पर बने रहने का फैसला प्रशासकों की समिति (CoA) द्वारा चुनी गई कपिल देव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति ने किया। CoA की तदर्थ समिति में पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं। कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की समिति ने ही पिछले साल दिसंबर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच का चयन किया था। सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेने के बाद यह फैसला लिया गया।

हेड कोच

2017 चैम्पियंस ट्राफी के बाद हेड कोच नियुक्त हुए थे रवि शास्त्री

2017 चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में हार के बाद कोहली ने अनिल कुंबले की कोचिंग स्टाइल पर सवाल खड़ें किए थे। जिसके बाद कोहली के कहने पर ही रवि शास्त्री को नया कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, रवि शास्त्री का अनुबंध 2019 विश्व कप तक ही था, लेकिन CoA ने उनका करार 45 दिनों तक बढ़ा दिया था। अब तदर्थ समिति ने शास्त्री की सफलता को देखते हुए उन्हें दोबारा कोच पद के लिए चुना है।