ओवल टेस्ट: चौथा दिन शुरु होने से पहले रवि शास्त्री समेत चार लोग हुए आइसोलेट
ओवल में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे चौथे टेस्ट का आज चौथा दिन है और दिन का खेल शुरु होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय दल के चार लोगों को आइसोलेट किया गया है। आइसोलेट किए गए लोगों में टीम में हेडकोच रवि शास्त्री भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है।
इस कारण आइसोलेट हुए चार लोग
रवि शास्त्री का लैट्रल फ्लो टेस्ट बीते शनिवार की शाम को पॉजिटिव आ गया था जिसके बाद से उन्हें आइसोलेट किया गया। एहतियात के तौर पर गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को भी आइसोलेट किया गया है। इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट भी कराया गया है और जब तक मेडिकल टीम से अनुमति नहीं मिलती तब तक ये लोग होटल के कमरे में ही रहेंगे।
चौथे दिन के खेल में नहीं आई कोई बाधा
टीम के अन्य सभी सदस्यों के भी दो लैट्रल फ्लो टेस्ट किए गए जिसमें से एक बीती शाम को तो वहीं एक आज की सुबह किया गया था। दोनों ही टेस्ट में निगेटिव पाए जाने के कारण अन्य सभी लोगों को चौथे दिन के खेल में हिस्सा लेने की अनुमति मिली है। चौथे दिन का खेल शुरु भी हो चुका है और भारत बल्लेबाजी कर रहा है।
सीरीज के लिए नहीं है कड़ा बॉयो-बबल
जल्दी परिणाम हासिल करने के लिए लैट्रल फ्लो टेस्ट किया जाता है, लेकिन अधिक भरोसे के कारण इसे आरटी-पीसीआर से कंफर्म किया जाता है। इस सीरीज के लिए कोई कड़ा बॉयो-बबल नहीं बनाया गया है और टीम के लोगों को बाहर जाने की अनुमति मिली है। हालांकि, बाहर जाने पर उन्हें ध्यान रखना होगा कि वे अधिक भीड़ वाले स्थानों पर मत जाएं या फिर अधिक लोगों से मत मिलें।
अलग-अलग होटल में रुकी हैं टीमें
दोनों टीमें अलग-अलग होटलों में रुकी हुई हैं, लेकिन उन्होंने होटल के पूरे एक फ्लोर को अपने लिए बुक किया है। हालांकि, इन होटलों के कुछ हिस्से आम जनता के लिए भी खुले हुए हैं।