भारतीय टीम के कोच पद की रेस में इस कैंडिडेट से लगभग हार गए थे शास्त्री
2021 तक के लिए रवि शास्त्री को दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनाए जाने के बाद क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के चीफ कपिल देव ने कहा था कि आप सबको शास्त्री के ही दोबारा चुने जाने की उम्मीद थी। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड के माइक हेसन ने शास्त्री को भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए लगभग पछाड़ ही दिया था। जानें क्या है पूरी खबर।
हेसन ने शास्त्री को लगभग पछाड़ दिया था- BCCI ऑफिशियल
BCCI के एक सीनियर ऑफिशियल का कहना है कि 2012 से लेकर 2018 तक हेसन के अंडर न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को देखते हुए हेसन ने शास्त्री को लगभग पछाड़ ही दिया था। ऑफिशियल ने कहा, "जैसा कि आप सबको लगता है कि शास्त्री के लिए यह काफी आसान था वास्तव में ऐसा था नहीं। हेसन इस जॉब को पाने के लिए काफी आगे तक पहुंच चुके थे।"
इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ी के तौर पर अनुभव ने दिलाई शास्त्री को जॉब!
BCCI ऑफिशियल से जब पूछा गया कि आखिर किस वजह से शास्त्री को दोबारा भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया है तो उन्होंने कहा कि शास्त्री के पास खिलाड़ी के तौर पर इंटरनेशनल लेवल का ज़्यादा अनुभव है। ऑफिशियल ने कहा, "हेसन ने काफी कम क्रिकेट खेला है, लेकिन शास्त्री नेे भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे खेले हैं और इसी अनुभव के आधार पर उन्हें वरीयता दी गई है।"
बीते शुक्रवार को दोबारा भारतीय टीम के कोच बने थे शास्त्री
व्रिकम राठौर बने भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच
BCCI के CEO राहुल जोहरी ने पत्रकारों से कहा, "विक्रम राठौर को पर्याप्त अनुभव है। हमें कोच के रूप में उनके कौशल पर विश्वास है। हम उन्हें किसी तरह का टकराव घोषित करने के लिए कहेंगे।" उन्होंने आगे कहा, "चयनसमिति की सिफारिशों के अनुसार वर्तमान बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे नंबर पर हैं। टीम प्रबंधन की अपनी राय थी लेकिन हमें लगा कि सहयोगी स्टाफ में कुछ नये चेहरों की जरूरत है।"
2021 टी-20 विश्व कप तक हुआ है सपोर्टिंग स्टाफ का चयन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के पूरे सपोर्टिंग स्टाफ का चयन भारत में होने वाले 2021 टी-20 विश्व कप तक हुआ है। बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने अपने कार्यकाल में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए चयन समिति ने उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया। वहीं पैट्रिक फरहार्ट की जगह नितिन पटेल भारतीय टीम के नए फीजियो और ल्यूक वुडहाउस नए ट्रेनर बने।