Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रवि बिश्नोई बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
बिश्नोई ने सीरीज में लिए कुल 9 विकेट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: रवि बिश्नोई बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज', जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

Dec 04, 2023
10:55 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज के आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 6 रन से हरा दिया। बेंगलुरु में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 161 रन के लक्ष्य को कंगारू टीम हासिल नहीं कर सकी। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। लेग ब्रेक गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें 'प्लयेर ऑफ द सीरीज' चुना गया। आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

बिश्नोई ने सीरीज में लिए सर्वाधिक 9 विकेट 

बिश्नोई ने इस सीरीज में अपने 5 मैचों में 18.22 की औसत के साथ सर्वाधिक 9 विकेट लिए। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट उनके साथी गेंदबाज अक्षर पटेल (6) और ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडोर्फ (6) ने लिए। इस सीरीज में बिश्नोई की इकॉनमी रेट 8.20 रही। उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में आया, जहां उन्होंने 32 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे।

जानकारी

बिश्नोई ने की अश्विन की बराबरी 

बिश्नोई एक टी-20 सीरीज (द्विपक्षीय) में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन की बराबरी की, जिन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 9 ही विकेट चटकाए थे।

पॉवरप्ले

पॉवरप्ले में ज्यादा प्रभावी रहे बिश्नोई 

बिश्नोई ने पॉवरप्ले ओवरों के दौरान भी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया। सीरीज के आखिरी मैच में बिश्नोई ने पावरप्ले में एक ओवर फेंका और ट्रेविस हेड का विकेट लिया। क्रिकबज के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में बिश्नोई ने पावरप्ले में कुल 7 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 45 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। इन ओवरों में उन्होंने 20 डॉट बॉल भी फेंकी और इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6.43 रही।

बिश्नोई

बिश्नोई ने पहले टी-20 के दौरान बनाया था ये अनचाहा रिकॉर्ड

सीरीज के पहले मैच में बिश्नोई ने 4 ओवर में 13.50 की इकॉनमी रेट से 54 रन खर्च किए थे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में तीसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या हैं। कृष्णा ने इसी सीरीज के तीसरे मैच में 4 ओवर में 17 की इकॉनमी से 68 रन दिए, जबकि क्रुणाल ने 2018 में ब्रिसबेन में कंगारू टीम के खिलाफ 55 रन दिए थे।

करियर

बिश्नोई के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

बिश्नोई ने अब तक खेले 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 17.38 की औसत और 7.14 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए मैच के जरिए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह 1 वनडे मैच में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पोल

क्या रवि बिश्नोई टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में चुने जाने चाहिए?