Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: ये हैं इस सीजन के अब तक के पांच सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स

प्रो कबड्डी लीग 2019: ये हैं इस सीजन के अब तक के पांच सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 29, 2019
12:42 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का सातवां सीजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इस सीजन सभी टीमों ने बेहद शानदार खेल दिखाया है और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि, इस सीजन डिफेंडर्स के प्रदर्शन को देखने के बाद हर कोई भौंचक्का रह गया है क्योंकि उन्होंने रेडर्स का डटकर सामना किया है। एक नजर इस सीजन के अब तक के पांच बेस्ट डिफेंडर्स पर।

#1

इस सीजन अब तक सबसे ज़्यादा प्वाइंट ले चुके संदीप कुमार ढुल

भले ही जयपुर की टीम इस सीजन संघर्ष कर रही है, लेकिन संदीप ढुल का प्रदर्शन डिफेंस में काबिलेतारीफ रहा है। उनके एंकल होल्ड ने बड़े-बड़े रेडर्स को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। संदीप के नाम 20 मैचों में सबसे ज़्यादा 67 टैकल प्वाइंट दर्ज हैं। इसके अलावा संदीप इस सीजन पांच हाई फाइव लगा चुके हैं और साथ ही वह सबसे ज़्यादा सफल टैकल करने वाले डिफेंडर भी हैं।

#2

लगातार अपनी दमदारी दिखा रहे हैं विशाल भारद्वाज

पिछले सीजन तेलुगू टाइटंस के कप्तान रहे विशाल भारद्वाज इस सीजन टाइटंस के लिए एक खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। सीजन की शुरुआत में वह बेरंग दिखाई दिए थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपना फॉर्म हासिल कर लिया है। विशाल अब तक खेले 18 मैचों में 61 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं और दूसरे सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले डिफेंडर हैं।

#3

पहले सीजन में ही प्रभावित करने वाला डिफेंडर

यूपी योद्धा के लिए खेलने वाले लेफ्ट कॉर्नर सुमित ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह उनका लीग में पहला सीजन हैै। सुमित ने अपने पास आने वाले हर रेडर की रफ्तार को रोका है और उनके प्रदर्शन ने यूपी को टॉप-6 में पहुंचने में काफी मदद की है। इस सीजन सुमित संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा सफल टैकल करने वाले डिफेंडर हैं और 18 मैचों में 61 प्वाइंट्स ले चुके हैं।

#4

शानदार फॉर्म में हैं दिग्गज डिफेंडर फज़ल अत्राचली

ईरानी डिफेंडर और यू मुंबा के कप्तान फजल अत्राचली ने इस सीजन में भी दिखाया है कि क्यों उन्हें लीग के दिग्गज डिफेंडर्स में से एक माना जाता है। फजल ने इस सीजन सुरेन्दर सिंह की खराब फॉर्म के बावजूद मुंबा के डिफेंस को कमजोर नहीं पड़ने दिया है। इस सीजन अब तक फजल 18 मैचों में 57 टैकल प्वाइंट्स ले चुके हैं और केवल 2 ही हाई फाइव उनके नाम दर्ज हैं।

#5

इस सीजन परिचय के मोहताज नहीं रहे हैं बलदेव

बलदेव सिंह ने पिछले सीजन बंगाल के लिए 18 मैच खेले थे, लेकिन उनके बारे में बेहद कम लोगों को ही पता था। इस सीजन भी बलदेव ने अब तक 18 ही मैच खेले हैं, लेकिन उनका नाम सबकी जुबां पर है। इसका कारण है कि इस सीजन बलदेव ने पिछले सीजन से दोगुने प्वाइंट हासिल किए हैं और सबसे ज़्यादा हाई फाइव लगाए हैं। बलदेव के नाम 19 मैचों मेें 6 हाई फाइव सहित 56 टैकल प्वाइंट्स हैं।