दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: रासी वान डेर डुसेन ने लगाया मौजूदा विश्व कप में दूसरा अर्धशतक
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के इन फॉर्म बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय (79*) पारी खेली।
यह उनके वनडे करियर का 14वां और इस विश्व कप का दूसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 68 गेंदों में पूरा किया।
पारी के दौरान लगातार गिरते विकेटों के बीच उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाली करते हुए न केवल अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि टीम को भी जीत दिला दी।
पारी
कैसी रही डुसेन की पारी और साझेदारी?
डुसेन 64 रन के कुल स्कोर पर टेम्बा बावुमा (23) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर आए थे। ऐसे में डुसेन ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।
उन्होंने 5वें विकेट के लिए डेविड मिलर (24) के साथ 43 और छठे विकेट के लिए एंडिले फेहलुकवायो (39) के साथ 65 रन की अहम साझेदारी निभाई।
वह वह 95 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।
प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में डुसेन का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में डुसेन ने 9 मैच में 55.25 की औसत और 88.57 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक भी लगाए हैं।
वह मौजूदा विश्व कप में संयुक्त रूप से 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी अब तक 442 रन बनाए हैं।
डुसेन ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 108 रन और 7वें मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 133 रन की पारी खेली थी।
प्रदर्शन
वनडे में रासी का प्रदर्शन
19 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले डुसेन ने अपने करियर में 58 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 43 पारियों में उन्होंने 56.4 की औसत और 88.87 की स्ट्राइक रेट से 2,316 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 134 रन है।
उन्होंने 18 टेस्ट की 32 पारियों में 6 अर्धशतक की बदौलत 905 रन और 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 39 पारियों में 7 अर्धशतक के सहारे 1,071 रन बनाए हैं।
जीत
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की अपनी 7वीं जीत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम की ओर से अजमतुल्लाह उमरजई (97*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी प्रोटियाज टीम ने 47वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यह उसकी इस विश्व कप के लीग चरण में 7वीं जीत रही।
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए।