Page Loader
एशिया कप 2023: हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने PCB और जय शाह को घेरा
इस बार 6 टीमों के बीच खेला जाएगा एशिया कप (तस्वीर: ट्विटर/@JayShah)

एशिया कप 2023: हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने PCB और जय शाह को घेरा

Jun 17, 2023
04:28 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 का आगाज 31 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर, 2023 को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के दौरान 13 मुकाबले खेले जाएंगे। इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा प्रस्तावित 'हाइब्रिड मॉडल' से खेला जाएगा। पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा, वहीं 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर निशाना साधा है।

बयान

दोनों ने अपना लाभ देखा

लतीफ के अनुसार, हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने में शाह और PCB दोनों ने व्यक्तिगत लाभ देखा। लतीफ ने कहा, "यह एक विशिष्ट परिदृश्य है। जय शाह जीतना चाहते थे, उन्हें अपने काम के लिए पहचान की आवश्यकता थी। ACC अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने कुछ कार्यक्रम आयोजित किए तो वह उसका इनाम चाहते थे। वहीं PCB भी एक गंभीर स्थिति में था। उन्हें भी लाज बचाने और अपनी चुनौतियों से उबरने के लिए एक समाधान खोजने की जरूरत थी।"