LOADING...
राशिद खान दोबारा अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान बने, जानें कप्तानी में कैसे रहे हैं उनके आंकड़े
राशिद खान को बनाया गया अफगानिस्तान का टी-20 कप्तान (फोटो: ट्विटर/@rashidkhan_19)

राशिद खान दोबारा अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान बने, जानें कप्तानी में कैसे रहे हैं उनके आंकड़े

Dec 29, 2022
07:57 pm

क्या है खबर?

राशिद खान को टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का दोबारा कप्तान बना दिया गया है। 2019 में राशिद ने अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की थी, लेकिन फिर उन्हें हटा दिया गया था। राशिद की कप्तानी में अफगानिस्तान ने कुल सात टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत और तीन में हार मिली है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह दूसरे सबसे अच्छी जीत प्रतिशत वाले अफगानी कप्तान हैं।

आंकड़े

कप्तान के तौर पर राशिद की गेंदबाजी पर पड़ा है प्रभाव

राशिद ने कप्तान के तौर पर खेले सात टी-20 मैचों में 20.55 की औसत और 6.85 की इकॉनमी के साथ नौ विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 23 रन देकर दो विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। जिस साल राशिद ने सात मैचों में कप्तानी की थी उस साल तीन मैचों में असगर अफगान की कप्तानी में उन्होंने 6.63 की अदभुत औसत से 11 विकेट चटकाए थे।