एशिया महाद्वीप में शानदार रहा है राशिद खान का प्रदर्शन, जानिए उनके वनडे प्रारूप के आंकड़े
इस बार एशिया कप वनडे प्रारूप में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है, जिसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 3 सितंबर, 2023 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से खेलेगी। अफगान टीम अपने स्टार खिलाड़ी राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की करेगी। आइए उनके एशिया में वनडे प्रारूप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप में कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान ने वनडे प्रारूप में सिर्फ एक बार 2018 में एशिया कप में हिस्सा लिया है, उस संस्करण में राशिद ने 5 मैचों में 17.20 की औसत और 3.72 की इकॉनमी रेट के साथ 10 विकेट लिए हैं। टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप में राशिद ने 5 मैच खेले, जिसमें 21.83 की औसत और 6.55 की इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट अपने नाम किए हैं।
एशियाई महाद्वीप पर कमाल का रहा है राशिद का प्रदर्शन
एशियाई महाद्वीप पर राशिद ने अब तक 47 मैच खेले हैं, जिसमें 16.86 की औसत और 3.95 की उम्दा इकॉनमी रेट से 96 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 103.33 की स्ट्राइक रेट से 681 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं।
श्रीलंका और पाकिस्तान में कैसे रहे हैं राशिद के आंकड़े?
श्रीलंका की धरती पर राशिद ने अब तक सिर्फ 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.60 की औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा था। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 22 रन बनाए हैं। राशिद ने अब तक पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई वनडे मैच नहीं खेला है।
सर्वाधिक विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज हैं राशिद
राशिद अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 89 वनडे खेले हैं, जिसमें 18.52 की औसत से सर्वाधिक 167 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह अपने अब तक के शानदार करियर में 4 फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने 104.67 की स्ट्राइक रेट और 5 अर्धशतक की बदौलत से 1,142 रन बनाए हैं।