Page Loader
IPL: राशिद खान बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, करेंगे मलिंगा और बुमराह की बराबरी
राशिद के पास है बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका (फोटो: ट्विटर/@rashidkhan_19)

IPL: राशिद खान बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड, करेंगे मलिंगा और बुमराह की बराबरी

Mar 30, 2023
07:51 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक अद्भुत प्रदर्शन किया है। लीग के 16वें सीजन में राशिद के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। राशिद अब तक लगातार 6 सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट हासिल कर चुके हैं। यदि वह इस सीजन में भी 15 या उससे अधिक विकेट लेते हैं तो संयुक्त रूप से लगातार सबसे अधिक सीजन में ऐसा करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

रिकॉर्ड

इन दिग्गजों की बराबरी करेंगे राशिद

लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह ने अब तक लगातार 7 सीजन में 15 या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैं। मलिंगा ने 2009 से लेकर 2015 तक लगातार यह कारनामा किया था। इस दौरान 2011 में उन्होंने 28 विकेट चटकाए थे जो एक सीजन में उनके द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेट हैं। बुमराह ने 2016 से लेकर 2022 तक लगातार ऐसा किया, लेकिन इस बार वह लीग का हिस्सा नहीं हैं। राशिद 2017 से लगातार ऐसा करते आ रहे हैं।