Page Loader
राशिद खान बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें आंकड़े
राशिद के नाम हो चुके हैं 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@ACBofficials)

राशिद खान बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानें आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Aug 30, 2022
11:06 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। एशिया कप 2022 के ग्रुप B के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेते हुए राशिद ने यह उपलब्धि हासिल की है। टी-20 क्रिकेट में राशिद लंबे समय से निरंतरता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। आइए जानते हैं टी-20 क्रिकेट में राशिद के कुछ अहम आंकड़े।

रिकॉर्ड

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने राशिद

राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। अब उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13.73 की औसत के साथ 115 विकेट हो गए हैं। इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेटों के मामले में उन्होंने टिम साउथी (114) को पीछे छोड़ा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक विकेटों का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है जिन्होंने 122 विकेट अपने नाम किए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

बांग्लादेश के खिलाफ राशिद ने आठ मैचों में 9.76 की अदभुत औसत के साथ 17 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 17 में से 11 विकेट न्यूट्रल वेन्यू पर लिए हैं और इनमें उनका औसत 6.45 का रहा है।

उपलब्धि

टी-20 क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद

टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा राशिद टी-20 क्रिकेट में भी दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 23 साल के राशिद ने 18 से कम की औसत के साथ इस फॉर्मेट में 475 विकेट लिए हैं। टी-20 में विकेटों के मामले में वह केवल ड्वेन ब्रावो से ही पीछे हैं। ब्रावो ने 24.11 की औसत के साथ सबसे अधिक 604 विकेट हासिल किए हैं। राशिद टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक सफल स्पिन गेंदबाज हैं।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद

26 अक्टूबर, 2015 को टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले राशिद सबसे तेज 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने केवल 53 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने 76 मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। समय की बात करें तो इसमें भी राशिद (छह साल तीन दिन) सबसे आगे हैं। कोई अन्य गेंदबाज 13 साल से पहले ऐसा नहीं कर सका है।