Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: ये हैं इस सीजन के अब तक के पांच सबसे बेहतरीन रेडर्स

प्रो कबड्डी लीग 2019: ये हैं इस सीजन के अब तक के पांच सबसे बेहतरीन रेडर्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 24, 2019
07:35 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) का सातवां सीजन चल रहा है और अब तक दो टीमें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन भी रेडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है जिनमें कुछ नाम तो जाने-पहचाने हैं, लेकिन कुछ नए नामों ने सनसनी मचा रखी है। एक नजर डालते हैं इस सीजन के अब तक के पांच सबसे बेहतरीन रेडर्स पर।

#1

हाई-फ्लायर के नाम से मशहूर पवन सहरावत

पिछले सीजन बेंगलुरु बुल्स को चैंपियन बनाने वाले पवन कुमार सहरावत ने इस सीजन भी दमदार प्रदर्शन किया है। भले ही उनकी टीम पांचवें स्थान पर है और आठ मुकाबले हारी है, लेकिन पवन प्रचंड फॉर्म में हैं। इस सीजन अब तक खेले 18 मैचों में पवन ने सबसे ज़्यादा 232 रेड प्वाइंट्स हासिल किए हैं। इस दौरान पवन ने 12 सुपर टेन लगाए हैं और पांच बार एक रेड में तीन या उससे ज़्यादा प्वाइंट हासिल किए हैं।

#2

सरपट दौड़ रही है 'नवीन एक्सप्रेस'

इस सीजन की शुरुआत से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि रेडर्स की लिस्ट में सबसे ज़्यादा सुर्खियां दबंग दिल्ली के 19 वर्षीय नवीन कुमार बटोरने वाले हैं। हालांकि, नवीन ने लगातार 15 सुपर टेन लगा दिए हैं और प्रदीप नरवाल के लगातार आठ सुपर टेन के रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है। 17 मैचों में 211 रेड प्वाइंट हासिल करने वाले नवीन ने कुल 16 सुपर टेन लगाए हैं और दिल्ली को प्ले-ऑफ में पहुंचाया है।

#3

लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं प्रदीप नरवाल

प्रो कबड्डी लीग में रेडर्स की बात हो तो प्रदीप नरवाल का नाम आता ही है। इस सीजन उनकी टीम बेहद निराशाजनक खेल रही है, लेकिन प्रदीप को रिकॉर्ड बनाने से नहीं रोका जा सका है। प्रदीप अब तक 18 मैचों में 224 रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं और इस सीजन 11 सुपर टेन लगा चुके हैं। इस सीजन प्रदीप ने सबसे ज़्यादा 11 बार एक रेड में तीन या उससे ज़्यादा प्वाइंट हासिल किए हैं।

#4

बंगाल के लीडर मनिंदर ने दिखाई है शानदार फॉर्म

बंगाल वारियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह काफी शांत खिलाड़ी हैं, लेकिन मैट पर उनकी कलाबाजियां कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। इस सीजन मनिंदर 18 मैचों में 175 प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं और अपनी टीम को प्ले-ऑफ में पहुंचा चुके हैं। मनिंदर इस सीजन आठ सुपर टेन ही लगा सके हैं, लेकिन छह बार उन्होंने एक रेड में तीन या उससे ज़्यादा प्वाइंट हासिल किए हैं।

#5

हरियाणा के लकी चार्म बनकर उभरे हैं कंडोला

विकास कंडोला ने हरियाणा के शुरुआती कुछ मैच मिस किए थे और उनमें टीम को संघर्ष भी करना पड़ा था। इस सीजन विकास अब तक 14 मैचों में 138 प्वांइंट हासिल कर चुके हैं और उनका प्रति मैच औसत लगभग 10 प्वाइंट का है। मजे की बात यह है कि विकास ने इस सीजन आठ सुपर टेन लगाए हैं और सभी आठों मैचों में उनकी टीम को जीत मिली है।