
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल: तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक, ऐसा रहा पहला दिन
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सेमीफाइनल मुकाबले आज शुरू हो गए।
पहले सेमीफाइनल में बंगाल क्रिकेट टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ खेलने उतरी है, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक क्रिकेट टीम का मुकाबला सौराष्ट्र से हो रहा है।
आज बंगाल की ओर से दो बल्लेबाज अनुस्तूप मजूमदार और सुदीप कुमार घरामी ने शतक लगाया तो वहीं कर्नाटक के लिए मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेल अपनी टीम को संकट से उबारा।
आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बंगाल
बंगाल की टीम हुई मजबूत
बंगाल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 307 रन बना लिए हैं।
अनुस्तूप (120) और सुदीप (112) ने बंगाल के लिए शतक लगाए।
दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी हुई। मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल ने 2 विकेट लिए। आवेश खान और गौरव यादव को एक-एक सफलता मिली।
आंकड़े
सुदीप और मजूमदार के आंकड़े
सुदीप ने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे। वह 213 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर का चौथा शतक था।
घरेलू क्रिकेट में वह 1,500 से अधिक रन बना चुके हैं।
मजूमदार ने 176 गेंदों में शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। ये उनका 13वां शतक था। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 7,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
कर्नाटक
मयंक ने कर्नाटक को संभाला
दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कर्नाटक की शुरुआत खराब रही और रविकुमार समर्थ (3), देवदत्त पडिक्कल (9) और मनीष पांडे (7) जल्दी आउट हो गए।
इसके बाद मयंक ने पारी को संभाला और वह 110 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रीनिवास शरत भी 143 गेंद में 58 रन बनाकर नाबाद हैं।
कुशांग पटेल को 2, चेतन सकारिया और प्रेरक मांकड़ को एक-एक विकेट मिला।
पहले दिन कर्नाटक का स्कोर 229/5 है।
रिकॉर्ड
मयंक के आंकड़े
मयंक ने 90वें फर्स्ट-क्लास मैच में 15वां शतक लगाया है। वह घरेलू क्रिकेट में 15,000 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने 215 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था।
छठे विकेट के लिए उन्होंने शतक के साथ 117 रनों की साझेदारी कर ली है और दोनों अभी नाबाद हैं।
मयंक ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाफ 83 रन की पारी खेली थी और शतक से चुक गए थे।