रणजी ट्रॉफी, क्वार्टर फाइनल: मयंक अग्रवाल शतक से चूके, ऐसा रहा दूसरा दिन
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मंगलवार से शुरू हो चुके हैं। आज दूसरे दिन कर्नाटक के श्रेयस गोपाल ने उत्तराखंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया है, जबकि मयंक अग्रवाल (83)शतक बनाने से चूक गए हैं। वहीं एक अन्य मुकाबले में बंगाल ने झारखंड के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है। इनके अलावा भी कुछ रोचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आइए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दूसरे दिन के खेल के बारे में जानते हैं।
बंगाल ने मजबूत की स्थिति
झारखंड के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बंगाल ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 238 रन बना लिए हैं। बंगाल से अभिमन्यु ईश्वरन (77) और सुदीप (68) ने अर्धशतक लगाए हैं। स्टम्प्स तक बंगाल ने 65 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें इससे पहले झारखंड क्रिकेट टीम पहली पारी में कुमार सूरज के नाबाद अर्धशतक (89*) के बावजूद 173 रन ही बना सकी थी।
सौराष्ट्र के खिलाफ पंजाब ने बनाई बढ़त
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब क्रिकेट टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह (126) और नमन धीर (131) ने शतक लगाए हैं, जिसकी बदौलत खेल की समाप्ति तक टीम ने 327/5 का स्कोर बनाकर फिलहाल 24 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। स्टम्प्स तक कप्तान मनदीप सिंह (39) और विकेटकीपर बल्लेबाज अनमोल मल्होत्रा (16) क्रीज पर बने हुए हैं। इससे पहले सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में 303 रन ही बना सकी थी।
कर्नाटक ने बनाई मैच पर पकड़
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक क्रिकेट टीम ने उत्तराखंड के खिलाफ मैच में पकड़ बना ली है। दूसरे दिन के स्टम्प्स तक कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 474/5 का स्कोर बनाकर फिलहाल 358 रन की बढ़त बना ली है। कर्नाटक से श्रेयस गोपाल (103*) शतक लगाकर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं मयंक अग्रवाल (83) और रविकुमार समर्थ (82) ने भी उपयोगी योगदान दिया है। इससे पहले उत्तराखंड ने पहली पारी में 116 रन बनाए थे।
आंध्र के खिलाफ मुश्किल में मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में रिकी भुई (149) और करण शिंदे (110) के शतकों की मदद से 379 रन बनाए। जवाब में दिन के खेल की समाप्ति तक मध्य प्रदेश ने चार विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक कप्तान आदित्य अग्रवाल (20) और अनुभव श्रीवास्तव (0) क्रीज पर मौजूद हैं और फिलहाल मध्य प्रदेश 235 रन से पीछे है।