रणजी ट्रॉफी का दूसरा दिन: फिरोजम जोतिन ने लिए 9 विकेट, जगदीशन ने जड़ा शतक
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी का रोमांच शुरू हो गया है और दूसरे दिन कुछ शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
मणिपुर के तेज गेंदबाज फिरोजम जोतिन ने नौ विकेट लेकर कमाल कर दिया।
इस बीच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया।
इनके अलावा नारायण जगदीशन, सुयश प्रभुदेसाई, अक्षय चंद्रन, राघव धवन और प्रशांत चोपड़ा के बल्ले से भी शतक निकले।
आइए रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों के बारे में जानते हैं।
सर्विसेज बनाम कर्नाटक
पठानिया ने झटके पांच विकेट
सर्विसेज के तेज गेंदबाज दिवेश पठानिया ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने पांच विकेट (5/86) लिए और कर्नाटक पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कर्नाटक की ओर से विकेटकीपर शरथ बीआर ने सर्वाधिक रन (77) बनाए।
इस बीच, दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक सर्विसेज ने चार विकेट खोकर 96 रन बना लिए हैं। कप्तान रजत पालीवाल (42) और रवि चौहान (39) क्रीज पर सुरक्षित हैं।
मणिपुर बनाम सिक्किम
जोतिन ने लिए नौ विकेट
प्लेट ग्रुप में खेले जा रहे मुकाबले में मणिपुर के तेज गेंदबाज फिरोजम जोतिन ने सिक्किम के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोतिन ने 69 रन देकर 9 विकेट हासिल किए। उनकी गेंदबाजी के सामने सिक्किम की पहली पारी 220 रनों पर ही सिमट गई।
इससे पहले मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 186 रन बनाए थे।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मणिपुर ने अपनी दूसरी पारी में 59/4 का स्कोर बना लिया है।
गोवा बनाम राजस्थान
अर्जुन ने लगाया शतक, सुयश प्रभु देसाई ने जड़ा दोहरा शतक
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार शुरुआत की है।
उन्होंने मंगलवार को गोवा की ओर से राजस्थान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया है।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन ने 120 रन बनाए। उनके अलावा सुयश प्रभु देसाई ने दोहरा शतक (212) लगाया।
दूसरे दिन की खेल की समाप्ति तक गोवा ने 493/8 का स्कोर बना लिया है।
केरल बनाम झारखंड
केरल से अक्षय चंद्रन ने बनाए 150 रन
मध्यक्रम के बल्लेबाज अक्षय चंद्रन ने 268 गेंद में 150 रन बनाए, जिससे केरल ने झारखंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 475 रन बनाए। चंद्रन के अलावा सिजोमोन जोसेफ ने 83 रन का योगदान दिया।
अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम झारखंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने पांच विकेट लिए।
इस बीच झारखंड ने दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 87/3 का स्कोर बना लिया है।
हरियाणा बनाम हिमाचल
राघव धवन और प्रशांत चोपड़ा ने लगाए शतक
हरियाणा को 46 रनों पर समेटने के बाद हिमाचल प्रदेश ने अपनी पहली पारी 487/4 पर घोषित कर दी।
सलामी बल्लेबाज राघव धवन (182) और प्रशांत चोपड़ा (137) ने शतक लगाए, जबकि अमित कुमार ने 81 रनों का योगदान दिया। हरियाणा के लिए चैतन्य बिश्नोई ने दो विकेट लिए।
वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने स्टम्प्स तक एक विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। हरियाणा के सामने हार का खतरा मंडरा रहा है।
उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल
शिवम मावी ने झटके छह विकेट
उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी के छह विकेट (6/55) के दम पर बंगाल की पहली पारी महज 169 रनों पर सिमट गई। इससे पहली पारी में 198 रन बनाने वाली उत्तर प्रदेश को मामूली बढ़त मिली है।
इस बीच, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उत्तर प्रदेश ने चार विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर रिंकु सिंह (44*) और अक्षदीप नाथ (47*) जमे हुए हैं।
तमिलनाडु बनाम हैदराबाद
जगदीशन ने जड़ा तेज शतक
एलीट ग्रुप-B में तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाजों ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक नारायण जगदीशन ने 95 गेंदों में नाबाद 116 रन बना लिए हैं। उनके जोड़ीदार साई सुदर्शन 87 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु ने महज 35 ओवरों में ही बिना विकेट गंवाए 203 रन बना लिए हैं।
इससे पहले हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए थे।