रणजी ट्रॉफी: आवेश खान की घातक गेंदबाजी से जीता मध्य प्रदेश, अनुकूल रॉय ने लगाया शतक
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 के चौथे राउंड का चौथा दिन काफी रोमांचक रहा। कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को सात विकेट से हराया। इसी तरह गोवा, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। आवेश खान ने विदर्भ के खिलाफ मैच में कुल 12 विकेट झटके। झारखंड के अनुकूल रॉय ने राजस्थान के खिलाफ शतक लगाया। हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा। आइए आज के कुछ शानदार प्रदर्शनों पर एक नजर डालते हैं।
आवेश खान ने दिलाई मध्य प्रदेश को जीत
मध्य प्रदेश ने विदर्भ को 205 रन से हरा दिया। आवेश खान ने दूसरी पारी में 5/44 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में भी 38 रन देकर सात विकेट चटकाए थे। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 309 रन बनाए थे। जवाब में विदर्भ की पहली पारी 160 पर सिमट गई थी। मध्य प्रदेश ने दूसरी पारी में 257/5 का स्कोर बनाकर विदर्भ को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन वह 201 रन ही बना सकी।
कर्नाटक ने छत्तीसगढ़ को दी मात
कर्नाटक के छत्तीसगढ़ के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट से मैच जीत लिया। पहली पारी में छत्तीसगढ़ ने 311 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में 366 रन बनाए। छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी 177 रन पर ही खत्म हो गई। 25 वर्षीय तेज गेंदबाज विजय विशक ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 18.5 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए पांच विकेट लिए। इसके बाद कर्नाटक ने 128 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली।
असम और महाराष्ट्र के बीच मैच हुआ ड्रॉ
असम और महाराष्ट्र के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। पहली पारी में असम ने 274 रन बनाए थे। जवाब में महाराष्ट्र ने 594 रन बना दिए। असम ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 309 रन बनाए। इसमें बल्लेबाज रिशव दास ने 114 रन की पारी खेली। 42वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे रिशव का यह चौथा शतक था। इसके अलावा वह 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में वह 3,500 से अधिक रन बना चुके हैं।
झारखंड ने राजस्थान के खिलाफ बचाया मुकाबला
झारखंड और राजस्थान के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड 92 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में राजस्थान ने 287 रन बना दिए। झारखंड ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और नौ विकेट खोकर 470 रन बनाए। अनुकूल रॉय ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उन्होंने 125 रन की पारी खेली। राजस्थान ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 194 रन बनाए।
आंध्र प्रदेश की शानदार जीत
रणजी का एक अन्य मुकाबला आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के बीच खेला गया। आंध्र की पहली पारी 135 रन पर ही सिमट गई थी, लेकिन उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को भी 197 रनों पर समेट दिया। आंध्र ने दूसरी पारी में रिकी भुई (116) और करन शिंदे (105*) की बदौलत 462 रन बना दिए थे। हैदराबाद की दूसरी पारी 246 रनों पर ही समाप्त हो गई और आंध्र प्रदेश ने 155 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।