रणजी ट्राफी- 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर इस गेंदबाज़ ने बनाया इतिहास

रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन ही इस सीज़न की पहली हैट्रिक देखने को मिली है। जम्मू-कश्मीर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद मुदस्सिर ने राजस्थान के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट लेकर ये कारनामा किया। मुदस्सिर ने अपनी हैट्रिक के दौरान तीनों बल्लेबाज़ों को एलबीडब्लू आउट किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीनों बल्लेबाज़ों को एलबीडब्लू आउट कर हैट्रिक लेने वाले मुदस्सिर पहले गेंदबाज़ भी बन गऐ हैं। वहीं रणजी में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज़ हैं।
राजस्थान की टीम एक समय 3 विकेट पर 329 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में थी, तभी पारी का 99वां ओवर करने आए मुदस्सिर ने 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर राजस्थान की टीम को झकझोर कर रख दिया। मुदस्सिर का पहला शिकार बने चेतन बिष्ट, इसके बाद तजिंदर सिंह और राहुल चाहड़ को मुदस्सिर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद चौथी गेंद पर हक को आउट कर उन्होंने इतिहास रच दिया।
मोहम्मद मुदस्सिर इससे पहले भी रणजी ट्राफी में हैट्रिक ले चुके हैं। साल 2017 में मुदस्सिर ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी हैट्रिक ली थी। 30 वर्षीय मोहम्मद मुदस्सिर के नाम 28 प्रथम श्रेणी मैचों में 75 विकेट दर्ज हैं।