रणजी ट्रॉफी 2022-23: हिमाचल प्रदेश और बंगाल ने जीते अपने मैच, जानिए पूरे दिन का हाल
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 का शानदार आगाज हो चुका है। चौथे दिन कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
हिमाचल प्रदेश और बंगाल सहित कई टीमों ने सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अपने-अपने मैच में जीत दर्ज कर ली है।
अर्जुन तेंदुलकर के शानदार प्रदर्शन के लिए भी इस सीजन का आगाज याद रखा जाएगा। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाया है।
आईए चौथे दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों के बारे में जानते हैं।
जीत
सिक्किम ने मणिपुर को हराया
सिक्किम ने प्लेट ग्रुप के अपने मैच में मणिपुर को आठ विकेट से हरा दिया।
पिच के बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण होने के कारण दोनों पारियों में ज्यादा रन नहीं बन सके।
मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में 186 और दूसरी में 193 रन ही बना सकी।
सिक्किम ने पहली पारी में 220 रन बनाए थे। ऐसे में उसने आसनी से 160 रनों का पीछा करते हुए मैच जीत लिया।
मणिपुर के फिरोइजाम सिंह ने शानदार खेल दिखाया।
परिणाम
बंगाल ने उत्तर प्रदेश को दी मात
बंगाल ने ग्रुप ए में उत्तर प्रदेश पर छह विकेट से जीत दर्ज कर अपने अभियान का विजयी आगाज किया है।
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए और जवाब में बंगाल 169 रन ही बना सकी।
इसके बाद ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती गई और
उत्तर प्रदेश ने दूसरे पारी में 227 रन बनाए।
बंगाल ने 257 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इशान पोरेल ने मैच में सात विकेट झटके।
हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को हराया
ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने हरियाणा को पारी और 88 रन से हरा दिया।
हरियाणा को 46 रनों पर समेटने के बाद सलामी बल्लेबाज राघव धवन (182) और प्रशांत चोपड़ा (137) के शतकों की बदौलत हिमाचल ने पारी 487/4 पर घोषित कर दी।
हरियाणा ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी दूसरी पारी में 353 रन ही बना सकी।
हिमाचल के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने मैच में पांच विकेट झटके।
गोवा
गोवा और राजस्थान के बीच ड्रॉ रहा मुकाबला
गोवा और राजस्थान के बीच ग्रुप सी का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।
बड़े स्कोर वाले इस मैच में सुयश प्रभुदेसाई (212) और अपना पहला मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर (120) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा को 547-9 (घोषित) किया।
जवाब में राजस्थान 456 रन बनाने में सफल रही। मैच में तीसरी पारी का खेल नहीं हो पाया।
बता दें कि अर्जुन के पिता सचिन तेंदुलकर ने भी रणजी डेब्यू मैच में शतक जड़ा था।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने दिल्ली को दी मात
पुणे में ग्रुप बी के एक मैच में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 9 विकेट से हरा दिया।
मनोज इंगले के पांच विकेट की मदद से दिल्ली पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन पर ढेर हो गई।
जवाब में अक्षय पालकर के शानदार शतक के दम पर महाराष्ट्र ने 324 रन बना दिए। दिल्ली की दूसरी पारी में हिम्मत सिंह ने 84 रन बनाए।
178 रनों का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने नौ विकेट से जीत दर्ज कर ली।
पंजाब
एक नजर अन्य मैचों के नतीजों पर
पंजाब और चंडीगढ़ के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा। इसी तरह गुजरात बनाम त्रिपुरा के बीच खेला गया मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ।
वहीं, प्लेट ग्रुप मैच में मेघालय ने मिजोरम को दो विकेट से हरा दिया।
उत्तराखंड ने नगालैंड को 174 रन से हराया। ओडिशा और बड़ौदा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा।
इसी तरह हैदराबाद और तमिलनाडु के बीच खेला गया मैच भी ड्रॉ रहा। केरल ने झारखंड को 85 रन से हरा दिया।