विश्व कप से पहले भारत को मिला तूफानी ऑलराउंडर, भारतीय टीम में बना सकता है जगह
कपिल देव के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारतीय टीम की जो खोज शुरू हुई थी, वह बस पूरी ही होने वाली है। रणजी ट्रॉफी के इस सीज़न से भारतीय टीम को एक तूफानी ऑलराउंडर मिलने वाला है। रणजी में मुंबई के लिए खेलने वाले शिवम दुबे बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ हैं। इस ऑलराउंडर की खासियत है कि यह जितनी अच्छी बल्लेबाज़ी करता है, उतनी ही अच्छी गेंदबाज़ी भी करता है।
जानिये कौन है शिवम दुबे
रणजी ट्राफी के इस सीज़न (2018-19) में तीन मैचों में 13 विकेट और 277 रन बनाने वाले शिवम दुबे 26 जून, 1993 को जन्में थे। 2017-18 में रणजी ट्राफी में डेब्यू करने वाले शिवम ने अपने रणजी मैच की पहली पारी में ही पांच विकेट लिए थे। इस सीज़न रणजी ट्राफी में मुंबई के लिए खेलते हुए शिवम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया। शिवम ने 2015-16 में सैय्यद मुशताक अली ट्राफी से टी-20 डेब्यू किया था।
बेहतरीन फॉर्म में हैं शिवम
मुंबई का ये ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा रहा है। शिवम ने रणजी ट्रॉफी में अब तक तीन मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक बनाएं हैं। गेंदबाज़ी में शिवम तीन मैचों में दो बार 5-5 विकेट ले चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस वक्त शिवम गज़ब की फॉर्म में हैं और इस साल IPL में अपना जलवा बिखेर कर भारतीय टीम में भी जगह बना सकते हैं।
पांच साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे शिवम
आपको बता दें शिवम दुबे ने पांच सालों तक क्रिकेट नहीं खेला था। शिवम 14 साल से लेकर 19 साल की उम्र तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। दरअसल शिवम का वजन काफी ज्यादा था, जिसकी वजह से वह पांच साल तक क्रिकेट से दूर रहे। शिवम ने 19 साल की उम्र में दोबारा क्रिकेट में वापसी की और उनका बेशुमार टैलेंट उन्हें रणजी तक ले आया। अब शिवम की नज़रें भारतीय टीम में जगह बनाने पर हैं।
शिवम को इस बार IPL नीलामी में मिल सकती है मोटी रकम
रणजी ट्रॉफी के इस सीज़न में दमदार प्रदर्शन करने वाले शिवम को इस बार IPL नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है। हालांकि शिवम को पिछले IPL सीज़न में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन इस बार सभी टीमों की नज़रें शिवम पर ही रहेंगी।