क्या पिंक बॉल से खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी का फाइनल? गौतम गंभीर ने की मांग
क्या है खबर?
क्रिकेटर से नेता बने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए जाने जाते हैं।
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच की सफलता को देखते हुए गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को प्रस्ताव दिया है कि रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी पिंक बॉल से खेला जाना चाहिए।
साथ ही गंभीर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के विराट कोहली को दिए चैलेंज का भी जवाब दिया।
आइये जानें पूरी खबर।
अनुरोध
रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच भी गुलाबी गेंद से होना चाहिए- गंभीर
गंभीर ने TOI के अपने कॉलम में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से अनुरोध किया कि वह रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को भी पिंक बॉल से कराएं।
उन्होंने लिखा, "मैं ईडन गार्डन में था और सौरव गांगुली की टीम के द्वारा पिंक बॉल टेस्ट को शानदार तरीके से अंजाम दिया गया। मैं फैंस की रूचि देखकर काफी खुश था।"
उन्होंने आगे लिखा, "मैं दादा से अनुरोध करता हूं कि रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच को भी पिंक बॉल से कराएं।"
चैलेंज
टिम पेन ने विराट कोहली को दिया था ये चैलेंज
बता दें कि टिम पेन ने कप्तान विराट कोहली को अगले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ब्रिस्बेन में पिंक बॉल से टेस्ट खेलने का चैलेंज दिया था।
कोहली ने अभी इस चैलेंज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन गंभीर ने आगे अपने कॉलम में पेन के चैलेंज का जवाब मज़ेदार अंदाज़ में दिया।
गंभीर ने लिखा, "मुझे पसंद आया जिस तरह से पेन ने कोहली को चुनौती दी। यह काफी चुनौतीपूर्ण और आकर्षक होगा कि आप पहला मैच डे-नाईट खेलें।"
जवाब
आप रात तक बेबीसिटिंग की व्यवस्था करके रखिए और हम तैयार हैं- गंभीर
गंभीर ने आगे लिखा, "टेस्ट क्रिकेट के लिए मार्केटिंग के लिहाज़ से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलना शानदार कदम होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच से ज्यादा और क्या चाहिए।"
उन्होंने आगे लिखा, "कोहली ने भले ही इस चुनौती पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन अगर मैं होता तो टिम पेन से ज़रूर कहता कि आप रात तक बेबीसिटिंग की व्यवस्था करके रखिए और हम तैयार हैं।"
फाइनल
9 मार्च से खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी के अगले सीज़न का फाइनल मुकाबला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणजी ट्रॉफी का अगला सीज़न अगले महीने की नौ तारीख से शुरु होगा। इस सीज़न का पहला मैच हैदराबाद और गुजरात के बीच खेला जाएगा।
वहीं रणजी ट्रॉफी 2019-20 का फाइनल मुकाबला अगले साल 09 मार्च से 13 मार्च के बीच खेला जाएगा।
साथ ही आपको बता दें कि भारतीय टीम अगले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाएगी। जहां एक टेस्ट डे-नाइट होने की पूरी संभावना है।