रणजी ट्रॉफी: चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट नहीं खेलेंगे अगला मैच, जानिए कारण
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 में सौराष्ट्र को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अब उसका अगला मैच 24 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ होगा। इसमें टीम के कप्तान जयदेव उनादकट और प्रमुख बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा नहीं खेलेंगे। स्पोर्ट्स्टार के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को ध्यान में रखते हुए आराम करने के लिए कहा गया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं पुजारा और उनादकट
भारतीय क्रिकेट टीम को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके शुरुआती दो टेस्ट के लिए टीम घोषित पहले ही की जा चुकी है। इसमें पुजारा और जयदेव उनादकट भी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर खेले थे। उस सीरीज में पुजारा ने शतक लगाया था। वहीं, उनादकट ने उस दौरे में लगभग एक दशक के बाद भारतीय टीम में वापसी की थी।
मौजूदा रणजी सीजन में ऐसा रहा पुजारा और उनादकट का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी 2022-23 में पुजारा ने हैदराबाद के खिलाफ इकलौती पारी में 25 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 5 और 91 के स्कोर किए थे। इस बीच उन्होंने भारत में खेलते हुए अपने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के 12,000 रन पूरे किए थे। उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट ले लिए थे। इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ कुल छह और आंध्र प्रदेश के खिलाफ कुल तीन विकेट लिए थे।
मौजूदा सीजन में सौराष्ट्र को मिली है सिर्फ एक हार
सौराष्ट्र को अपने पिछले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 150 रन से शिकस्त मिली थी। इस हार के बावजूद सौराष्ट्र की टीम एलीट ग्रुप-B में शीर्ष पर मौजूद है। इस सीजन में सौराष्ट्र ने अब तक छह मैच खेल लिए हैं, जिसमें से तीन में उन्हें जीत मिली है और दो मैच ड्रा रहे हैं। इसी तरह सिर्फ एक मैच में उन्हें हार मिली है। अब सौराष्ट्र की टीम अगला मैच 24 जनवरी को तमिलनाडु से खेलेगी।
भारत के लिए अहम रहने वाली है आगामी टेस्ट सीरीज
भारत के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के रूप में कड़ी चुनौती रहने वाली है। दिसंबर 2020 में भारत से हारने के बाद से उन्होंने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। तब से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 10 मैच जीते हैं और सिर्फ एक टेस्ट हारा है। इस बीच से चार टेस्ट ड्रा रहे हैं। भारत इस समय टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में यह सीरीज भारत के लिए अहम रहने वाली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।