रणजी ट्रॉफी, फाइनल: पहले दिन सस्ते में सिमटी बंगाल की पारी, सौराष्ट्र ने गंवाए 2 विकेट
रणजी ट्रॉफी 2022-23 का फाइनल मुकाबले में बंगाल क्रिकेट टीम की पहली पारी शाहबाज अहमद और अभिषेक पोरेल के अर्धशतकों के बावजूद महज 174 पर ही ऑलआउट हो गई है। जवाब में पहले दिन के खेल खत्म होने तक सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिया है। पहली पारी के आधार पर सौराष्ट्र फिलहाल 93 रन से पीछे हैं। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बंगाल की खराब शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए बंगाल की शुरुआत बेहद खराब रही और एक रन के कुल स्कोर पर अभिमन्यु ईश्वरन (0) और सुमंत गुप्ता (1) पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए सुदीप घरामी अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसी तरह अच्छी फॉर्म में चल रहे अनुस्तुप मजूमदार महज 16 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद भी बंगाल के विकेटों के गिरने का सिलसिला नहीं थमा और 65 के स्कोर तक टीम ने 6 विकेट खो दिए।
शाहबाज और पोरेल ने लगाए अर्धशतक
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए शाहबाज अहमद ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने सातवें विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज पोरेल के साथ मिलकर 101 रन की साझेदारी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शाहबाज 11 चौकों की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ पोरेल ने आठ चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का छठवां अर्धशतक रहा।
उनादकट और सकारिया ने की कमाल की गेंदबाजी
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट और युवा चेतन सकारिया ने नई गेंद से विकेट प्राप्त की और विपक्षी टीम को शुरुआत बिगाड़ दी। उनादकट ने 44 रन देकर 3 विकेट लिए। इस बीच वह सौराष्ट्र की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। सकारिया ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा चिराग जानी और धर्मेंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
सौराष्ट्र ने गंवाए 2 विकेट
बंगाल को समेटने के बाद सौराष्ट्र के बल्लेबाजों ने तेज गति से बल्लेबाजी की है और दिन के खेल की समाप्ति तक 17 ओवरों में दो विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। इस बीच आउट होने वाले बल्लेबाज जय गोहिल और विश्वराज जडेजा रहे हैं। बंगाल के मुकेश कुमार और आकाश दीप को 1-1 विकेट मिले हैं। दिन का खेल खत्म होने के समय हार्विक देसाई (38) और सकारिया (2) क्रीज पर बने हुए हैं।