रणजी ट्रॉफी 2024: तिलक वर्मा ने जड़ा इस सीजन का दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में शनिवार को हैदराबाद क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सिक्किम क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय (103*) पारी खेली।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का तीसरा और इस सीजन का दूसरा शतक रहा।
उनकी पारी की बदौलत ही हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 4 विकेट के नुकसान पर 463 रन बनाकर घोषित कर दी।
आइए तिलक की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही तिलक की पारी और साझेदारी?
तिलक 270 रन के कुल स्कोर पर तन्मय अग्रवाल (137) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी पर आए थे।
उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय बिताया और फिर हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया।
वह पारी में 92.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे।
उन्होंने रोहित रायडू (83) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की।
करियर
कैसा रहा है तिलक का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
तिलक ने जनवरी, 2019 में आंध्र प्रदेश टीम के खिलाफ प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 12 मैचों की 18 पारियों में लगभग 45 की औसत और 55 की स्ट्राइक रेट से 776 रन बना चुके हैं।
वह करियर में 3 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। 121 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
इसी तरह वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट की 4 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटका चुके हैं।
पारी
अग्रवाल ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 11वां शतक
हैदराबाद की ओर से तन्मय अग्रवाल ने भी शानदार पारी खेल खेलते शानदार शतक (137) जड़ा।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 11वां शतक रहा। वह ओपनर बल्लेबाज के रूप में उतरे और 125 गेंदों में 137 रन बनाकर आउट हुए।
इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के भी जड़े। उन्होंने राहुल सिंह गहलौत (83) के साथ पहले विकेट के लिए 108 गेंदों में 132 रनों के तेज साझेदारी भी निभाई।
बल्लेबाजी
हैदराबाद ने घोषित की अपनी पारी
सिक्किम टीम के पहली पारी में 79 रन पर सिमटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की।
इसके चलते टीम ने दूसरे दिन पहले सत्र के बाद 78.1 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 463/4 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।
सलामी बल्लेबाज गहलौत ने 83 रनों का योगदान दिया। नागालैंड की ओर से अंकुल मलिक ने 2 विकेट लिए।