रणजी ट्रॉफी 2024: निकिन जोस ने प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में रविवार को कर्नाटक क्रिकेट टीम के बल्लेबाज निकिन जोस ने गोवा क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (107) खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा। उनकी पारी की बदौलत ही कनार्टक ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 498 रन बना लिए हैं। मैच तीसरे दिन कर्नाटक की पारी में जोस आकर्षण का केंद्र रहे। आइए जोस की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही जोस की पारी और साझेदारी?
जोस 238 के स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल (101) के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। कुछ ही देर में कप्तान मयंक अग्रवाल (114) और रोहित कुमार (2) के विकेट भी गिर गए। उसके बाद जोस ने सार्थक (49) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 48 रन की साझेदारी की। वह 215 गेंद में 107 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए। उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अहम साझेदारी निभाई।
कैसा रहा है जोस प्रथम श्रेणी करियर?
जोस ने दिसंबर 2016 में सर्विसेज के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.73 की औसत और 50.34 की स्ट्राइक रेट से 688 रन बना चुके हैं। वह 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। मौजूदा सीजन में यह उनका पहला ही शतक रहा है। उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट के 24 मैचों 880 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक भी जड़े हैं।
कर्नाटक ने घोषित की अपनी पारी
गोवा की ओर से पहली पारी में बनाए गए 321 रनों के जवाब में कनार्टक ने तीसरे दिन चायकाल के बाद अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 498 रन बनाकर घोषित कर दी। टीम के लिए जोस के अलावा कप्तान अग्रवाल (114), पडिक्कल (101) ने शतकीय पारियां खेली। गोवा की ओर से दर्शन मिसाल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 47.7 ओवर में 134 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके।