Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2024: मनोज तिवारी ने जड़ा 30वां शतक, पूरे किए 10,000 प्रथम श्रेणी रन
मनोज तिवारी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी 2024: मनोज तिवारी ने जड़ा 30वां शतक, पूरे किए 10,000 प्रथम श्रेणी रन

Jan 27, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2024 में शनिवार को बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने असम क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी (100) खेली। यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 30वां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 10,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। मैच में उन्होंने 264 गेंदों में 100 रन बनाए। इसमें 9 चौके शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत बंगाल पहली पारी में 405 रन बनाने में कामयाब रही।

बल्लेबाजी

कैसी रही तिवारी की पारी और साझेदारी

बंगाल के एक समय 57 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे। उसके बाद कप्तान तिवारी बल्लेबाजी के लिए और अपने क्रिकेट कौशल का परिचय देते हुए अनुस्तुप मजूमदार (125) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सयंमित बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों की अहम साझेदारी की। इस दौरान अनस्तूप ने अपना 15वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। उनके आउट होने के बाद तिवारी ने भी शतक पूरा किया और आकाश सेनगुप्ता के साथ 37 रन की साझेदारी निभाई।

उपलब्धि

तिवारी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए 10,000 रन

अपने शतक से तिवारी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए। 38 वर्षीय खिलाड़ी को असम के खिलाफ इस मुकाबले से पहले यहां तक पहुंचने के लिए 38 रनों की जरूरत थी। वह अब 145 प्रथम श्रेणी मैचों में 48 से अधिक की औसत से 10,062 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें 30 शतक के अलावा 45 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। 2004 में प्रथम श्रेणी डेब्यू करने के बाद से वह टीम का मुख्य आधार रहे हैं।

प्रदर्शन

पिछले रणजी सीजन में कैसा रहा था तिवारी का प्रदर्शन?

तिवारी के लिए रणजी ट्रॉफी का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था। उस सीजन में वह शुरुआत को अच्छी कर रहे थे, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 33.78 की औसत से 473 रन बनाए थे, जिसमें उनके नाम 6 अर्धशतक आए थे। वह पिछले सीजन में बंगाल के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उनसे अधिक रन केवल मजूमदार (867), सुदीप घरामी (803) और अभिमन्यु ईश्वरन (798) ने ही बनाए थे।

जानकारी

10,000 रन पूरे करने वाले बंगाल के चौथे खिलाड़ी

तिवारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले बंगाल के केवल चौथे खिलाड़ी हैं। वह उस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें पंकज रॉय, अरुण लाल और सौरव गांगुली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।