रणजी ट्रॉफी 2023-24: चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा इस सीजन का तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 में एलीट ग्रुप के मैच में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मणिपुर क्रिकेट टीम के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक (108) जड़ा।
यह उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का 63वां और इस सीजन का तीसरा शतक रहा। उनके आउट होने के बाद सौराष्ट्र ने 529/6 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
मणिपुर ने पहली पारी में 142 रन बनाए थे। ऐसे में अब सौराष्ट्र ने 387 रन की बढ़त ले ली।
पारी
पुजारा ने प्रेरक मांकड़ के साथ की बड़ी साझेदारी
सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में जब 293 रन के स्कोर पर चौथा विकेट खोया, तब पुजारा क्रीज पर आए।
मणिपुर की अनुभवहीन गेंदबाजी का पुजारा ने भरपूर फायदा उठाया। अमूमन रक्षात्मक शैली में बल्लेबाजी करने वाले पुजारा ने 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
उन्होंने 105 गेंदों पर 108 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
उन्होंने प्रेरक मांकड़ (173) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की।
प्रदर्शन
जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं पुजारा
इस सीजन में पुजारा ने झारखंड के खिलाफ दोहरा शतक और राजस्थान के विरुद्ध शतक लगाया था।
मौजूदा सीजन में उनके स्कोर क्रमशः 243*(356), 49(100), 43(77), 43(105), 66(137), 91(133), 3(16), 0(6), 110(230), 25(60) और 108(105) रहे हैं।
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में पुजारा ने 11 पारियों में 78.7 की बेहतरीन औसत के साथ 781 रन बनाए हैं। वह आंध्र प्रदेश के रिकी भुई (860) के बाद दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने हुए हैं।
जानकारी
प्रथम श्रेणी करियर में चौथे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं पुजारा
पुजारा भारत की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में चौथे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (81), सुनील गावस्कर (81) और राहुल द्रविड़ (68) हैं। पुजारा के बाद इस सूची में विजय हजारे (60) हैं।
आंकड़े
बेमिसाल रहा है पुजारा का प्रथम श्रेणी करियर
पुजारा ने साल 2005 में विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक 264 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, जिसकी 436 पारियों में 52 से ज्यादा की शानदार औसत के साथ 20,350 रन बनाए हैं।
पुजारा ने अब तक 63 शतक के अलावा 79 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 352 रन रहा है।
वह भारत की ओर से 103 टेस्ट में 7,195 रन बना चुके हैं।
सौराष्ट्र
सौराष्ट्र की पारी में लगे 3 शतक
पुजारा से पहले सौराष्ट्र की पारी में कप्तान अर्पित वासवडा और मांकड़ ने शतक लगाए।
वासवडा ने 197 गेंदों पर 18 चौकों और 1 छक्के की मदद से 148 रन बनाए।
वहीं मध्य क्रम में मांकड़ ने 173 गेंदों पर 173 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस बड़ी शतकीय पारी में 19 चौके और 1 छक्का भी लगाया।
सौराष्ट्र ने 104.1 ओवर में 529/6 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।