विराट कोहली रणजी ट्रॉफी 2024-25 में लेंगे हिस्सा, रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लम्बे समय के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए तैयार हैं।
ऐसी खबरें हैं कि कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली के आखिरी ग्रुप मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
बता दें कि मौजूदा रणजी सीजन में कोहली के अलावा रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत समेत कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मुकाबला
रेलवे के खिलाफ मैच में खेलेंगे कोहली
दिल्ली को अपना आखिरी ग्रुप मैच 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ खेलना है, जिसमें कोहली खेलते हुए नजर आएंगे।
दिल्ली की टीम के कोच सरनदीप सिंह ने क्रिकइंफो से इस खबर की पुष्टि की है।
इससे पहले दिल्ली को 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबला खेलना है, इस मैच के लिए कोहली उपलब्ध नहीं हैं। वह कथित तौर पर गर्दन के दर्द से उबर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने खुद को इस मैच से अलग रखा है।
रणजी
2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में दिखे थे कोहली
कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में खेला था। वो मुकाबला गाजियाबाद में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया था।
उस मैच में दिल्ली की टीम में वीरेंद्र सहवाग, गंभीर, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा जैसे सितारे मौजूद थे, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम में सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे।
ऐसे में एक दशक से लम्बे समय से कोहली रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं।
प्रदर्शन
निराशाजनक रहा था कोहली का हालिया प्रदर्शन
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 9 पारियों में 23.75 की औसत के साथ 190 रन बनाए।
उन्होंने पहले पर्थ टेस्ट में शतक लगाया था और उसके बाद उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।
इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्होंने 6 पारियों में 15.50 की निराशजनक औसत के साथ सिर्फ 93 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था।
तालिका
दिल्ली ने किया है निराशजनक प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली ने अपने शुरुआती 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है, जबकि एक में ही हार का सामना किया है।
इसके अलावा 3 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
दिल्ली की टीम फिलहाल ग्रुप-D में चौथे स्थान पर है।
दिल्ली की टीम आयुष बडोनी की कप्तानी में अपना अगला मैच 23 जनवरी से सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है, जिसमें ऋषभ पंत भी खेलेंगे।