Page Loader
रणजी ट्रॉफी फाइनल: दानिश मालेवार और नायर की शानदार पारी, ऐसा रहा पहले दिन का खेल 
विदर्भ की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी फाइनल: दानिश मालेवार और नायर की शानदार पारी, ऐसा रहा पहले दिन का खेल 

Feb 26, 2025
05:50 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ क्रिकेट टीम और केरल क्रिकेट टीम के बीच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपूर में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन विदर्भ की टीम ने 4 विकेट खोकर 254 रन बना लिए हैं। दानिश मालेवार (138*) और यश ठाकुर (5*) अभी नाबाद हैं। केरल की टीम रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच खेल रही है। ऐसे में आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डाल लेते हैं।

लेखा-जोखा

पहले दिन का लेखा-जोखा 

केरल ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय विदर्भ के 3 बल्लेबाज सिर्फ 24 रन पर पवेलियन में थे। पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाले ध्रुव शोरे (16) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे करुण नायर (86) और दानिश (183) ने पारी संभाली और दोनों के बीच 414 गेंदों में 215 रनों की साझेदारी निभाई। एमडी निधीश ने 2 विकेट लिए।

शतक

दानिश ने प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक लगाया 

21 वर्षीय दानिश ने 167 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 259 गेंदों में 138 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके बल्ले से 14 चौके और 2 छक्के निकले। यह उनके युवा प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक है। दानिश ने 2024 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक 9 मैचों की 14 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 650 से अधिक रन बनाए हैं।

पारी

करुण ने प्रथम श्रेणी करियर में पूरे किए 8,000 रन 

करुण ने 188 गेंदों का सामना किया और 86 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। यह उनके प्रथम श्रेण करियर का 36वां अर्धशतक रहा। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 22 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 328 रन रहा है। करुण ने अपनी इस पारी के दौरान प्रथम श्रेणी करियर में 8,000 रन भी पूरे कर लिए। उनके बल्ले से 114 मैचों की 182 पारियों में 8,076 रन निकले हैं।

गेंदबाजी

केरल की गेंदबाजी पर एक नजर 

केरल के लिए निधीश ने 18 ओवर गेंदबाजी की और 7 मेडन ओवर के साथ 33 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा ईडन एप्पल टॉम ने 21 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 66 रन देकर 1 विकेट लिया। इन दोनों के अलावा केरल का और कोई गेंदबाज अच्छा नहीं कर पाया। दूसरे दिन केरल के गेंदबाज अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहेंगे और जल्द से जल्द विदर्भ की टीम को पवेलियन भेजना चाहेंगे।