रणजी ट्रॉफी 2024-25: वेंकटेश अय्यर हुए चोटिल, IPL 2025 से पहले KKR की मुश्किलें बढ़ी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 मैच के दौरान टखने में चोट लग गई।
तिरुवनंतपुरम के सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में बल्लेबाजी के दौरान अय्यर चोटिल हो गए।
हालांकि, उनकी चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रशंसकों में चिंता बढ़ गई है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पारी
चोट के बावजूद अय्यर ने दिखाया संघर्ष
अय्यर उस समय बल्लेबाजी करने आए जब मध्य प्रदेश की टीम 17.2 ओवर में 49/4 के स्कोर के साथ लड़खड़ा रही थी।
उन्होंने जब 3 गेंदों का ही सामना किया था, तब दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से उनके टखने में मोच आ गई और वह तुरंत पिच पर गिर पड़े थे।
उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। इसके बाद वह फिर मैदान पर लौटे उन्होंने लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी की और 42 रन की पारी खेली।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में बनाए 160 रन
अय्यर की पारी की मदद से मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए।
अय्यर से ज्यादा रन सिर्फ कप्तान शुभम शर्मा ने सर्वाधिक 54 रन बनाए। केरल की उम्दा गेंदबाजी के सामने मध्य प्रदेश के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 60.2 ओवर में ही सिमट गई।
केरल की ओर से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज निधीश ने सर्वाधिक 5 सफलताएं हासिल की।
KKR
वेंकटेश अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था
IPL 2025 की नीलामी को अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। उनके पीछे नीलामी में RCB ने भी खूब दिलचस्पी दिखाई थी। वह पिछले सीजन में भी KKR की ओर से खिताब जीते थे।
उन्होंने IPL 2024 में उम्दा प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें KKR ने रिटेन नहीं किया था।
कप्तान
KKR में कप्तान बनने के दावेदार हैं अय्यर
अय्यर KKR के अगले कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हैं।
अय्यर ने अपने IPL करियर अब तक 51 मैचों में 31.57 की औसत और 137.12 की स्ट्राइक रेट से 1,327 रन बना लिए हैं।
वह 104 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 11 अर्धशतक और 1 शतक भी जमा चुके हैं। उन्होंने 121 चौके और 61 छक्के भी जड़े हैं।
IPL 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 46.25 की औसत से 370 रन बनाए थे।