Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2024-25: रोहित-जायसवाल ने फिर किया निराश, दूसरी पारी में खामोश रहा बल्ला
रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी में फिर किया निराश (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

रणजी ट्रॉफी 2024-25: रोहित-जायसवाल ने फिर किया निराश, दूसरी पारी में खामोश रहा बल्ला

Jan 24, 2025
01:34 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके सलामी साझेदार यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी में फिर से निराश किया है। मुंबई क्रिकेट टीम ओर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैच में उतरे दोनों दिग्गज बल्लेबाज पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इससे उनके प्रशंसकों में मायूसी छा गई। बता दें कि रोहित लगभग एक दशक बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे हैं और वह काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

प्रदर्शन

दूसरी पारी में कैसा रहा रोहित और जायसवाल का प्रदर्शन?

दूसरी पारी में रोहित ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। वह 35 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 28 रन बनाकर युद्धवीर सिंह चरक का शिकार बने। वह पहली पारी में भी केवल 3 रन बना पाए थे। इसी तरह जायसवाल भी दूसरी पारी में 51 गेंदों में 26 रन बनाकर युद्धवीर का ही शिकार बने। वह पहली पारी में केवल 4 रन बना पाए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें दूसरी पारी कैस आउट हुए रोहित

आंकड़े

कैसा रहा है रोहित और जायसवाल का प्रथम श्रेणी करियर? 

रोहित ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 129 मैच खेले हैं, जिसकी 209 पारियों में लगभग 50 की औसत से 9,318 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 309* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 29 शतक और 38 अर्धशतक लगाए हैं। जायसवाल ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 36 मैच खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में 3,712 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 12 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।