रणजी ट्रॉफी 2024-25: रविंद्र जडेजा ने दिल्ली की दूसरी पारी में चटकाए 7 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का दमदार प्रदर्शन जारी है।
उन्होंने निरंजन शाह स्टेडियम में दिल्ली क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 36वां, 5 विकेट हॉल रहा। उनकी उम्दा प्रदर्शन के चलते ही दिल्ली की दूसरी पारी सिर्फ 94 रन पर सिमट गई।
जडेजा ने दिल्ली की पहली पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे।
गेंदबाजी
कैसी रही जडेजा की गेंदबाजी?
जडेजा ने दूसरी पारी में सनत सांगवान (6) को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने अर्पित राणा (12), ज्योति सिंधु (5), ऋषभ पंत (17), मयंक गुसाईं (7), सुमित माथुर (2) और कप्तान आयुष बडोनी (44) को अपना शिकार बनाया।
जडेजा ने 12.2 ओवर में 38 रन देकर ये सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने 1 ओवर मेडन भी किए।
इससे पहले उन्होंने पहली पारी में भी 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे।
जानकारी
जडेजा ने लिया 10वां 10 विकेट हॉल
पहली पारी के 5 विकेट के साथ जडेजा के मैच में कुल 12 विकेट हो गए। यह सौराष्ट्र के लिए उनका छठा 10 विकेट हॉल है। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 10 बार 10 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं।
करियर
शानदार है जडेजा का प्रथम श्रेणी करियर
जडेजा का प्रथम श्रेणी करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने 136 मैचों की 245 पारियों में लगभग 24 की औसत के साथ 554 विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 36 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/31 विकेट का रहा है।
दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्होंने 201 पारियों में 43.66 की औसत के 7,504 साथ रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक और 39 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।