रणजी ट्रॉफी 2024-25: 11 अक्टूबर से शुरू होगा अगला सीजन, जानिए इससे जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी
रणजी ट्रॉफी के आगामी संस्करण की शुरुआत 11 अक्टूबर से हो जाएगी। यह भारत के प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट का 90वां संस्करण होगा। हर बार की तरह इस बार भी कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आएंगे। गत विजेता मुंबई क्रिकेट टीम अपने खिताब का बचाव करने का प्रयास करेगी। हाल ही में मुंबई ने ईरानी कप का भी खिताब अपने नाम किया था। आइए टूर्नामेंट से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से बांटी गई हैं टीमें
इस प्रतियोगिता में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें एलीट और प्लेट वर्गों में बांटा गया है। इसका सीधा सा मतलब है कि 2 अलग-अलग विजेता होंगे। एलीट ग्रुप-A, एलीट ग्रुप-B, एलीट ग्रुप-C और एलीट ग्रुप-D में 8-8 टीमों को रखा गया है, जबकि 6 टीमों को प्लेट ग्रुप में शामिल किया गया है। लीग चरण में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य टीमों के विरुद्ध 1-1 मैच खेलेगी।
एलीट ग्रुप में ये टीमें लेंगी हिस्सा
एलीट ग्रुप-A: मुंबई, बड़ौदा, सर्विसेज, जम्मू और कश्मीर, त्रिपुरा, महाराष्ट्र, ओडिशा और मेघालय एलीट ग्रुप-B: विदर्भ, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, पोंडिचेरी, हिमाचल प्रदेश और हैदराबाद एलीट ग्रुप-C: मध्य प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार एलीट ग्रुप-D: तमिलनाडु, सौराष्ट्र, रेलवे, दिल्ली, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम और चंडीगढ़। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी।
एलीट ग्रुप से संबंधित प्रमुख तारीखें
पिछले सीजन में सर्दियों के दौरान खराब मौसम के कारण कई मैच प्रभावित हुए थे। ऐसे में BCCI ने इस सीजन को अलग-अलग भागों में विभाजित किया है। पहला चरण 11 अक्टूबर से शुरू होगा और सभी टीमें अपने-अपने पांचवें मैच 13 नवंबर से खेलेंगी। इसके कुछ अंतराल के बाद 23 जनवरी से ग्रुप स्टेज के बचे हुए मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 8 फरवरी से चारों क्वार्टर फाइनल और 17 फरवरी से दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।
26 फरवरी से खेला जाएगा एलीट ग्रुप का फाइनल
एलीट ग्रुप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी के सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे। इन मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा एप पर किया जाएगा।
23 जनवरी से खेला जाएगा प्लेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला
प्लेट ग्रुप में इस बार गोवा, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। 11 अक्टूबर से ही प्लेट ग्रुप के मैचों की शुरुआत होगी। इस ग्रुप में मौजूद प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेगी। शीर्ष-2 टीमें सीधे फाइनल में प्रवेश करेंगी। प्लेट ग्रुप का खिताबी मुकाबला 23 जनवरी से खेला जाएगा। दिलचस्प रूप से इस सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें अगले सीजन में एलीट ग्रुप में शामिल होंगी।
मुंबई है इतिहास की सबसे सफल टीम
रणजी ट्रॉफी का पहला मैच 4 नवंबर, 1934 का मद्रास (अब चेन्नई) और मैसूर (अब कर्नाटक) के बीच खेला गया था। मुंबई क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने 42 बार यह खिताब जीता है। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड वसीम जाफर (12,038) के नाम दर्ज है जबकि सर्वाधिक विकेट राजिंदर गोयल (637) ने लिए हैं। यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन और नॉकऑउट प्रारूप में खेला जाता है।
ऐसे मिलेंगे टीमों को अंक
मैच जीतने वाली टीम को जहां 6 अंक मिलेंगे तो वहीं पारी की जीत या 10 विकेट से जीत पर एक अतिरिक्त बोनस अंक दिया जाएगा। दोनों पारियों के टाई होने की स्थिति में टीमों को 3-3 अंक दिए जाएंगे। पहली पारी की बढ़त के बावजूद अगर मैच ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो बढ़त बनाने वाली टीम को 3 अंक दिए जाएंगे। मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं दिया जाएगा।