
रणजी ट्रॉफी 2023-24: आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच के लिए श्रेयस अय्यर मुंबई टीम में शामिल
क्या है खबर?
श्रेयस अय्यर 12 जनवरी से आंध्र प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2023-24 के दूसरे दौर के मैच के लिए मुंबई टीम का हिस्सा होंगे।
वह आखिरी बार 2018-19 सीजन में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
शरद पवार क्रिकेट अकादमी में घरेलू मैच अय्यर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में 25 जनवरी से शुरू होने वाले घरेलू टेस्ट से पहले फॉर्म में आने का एक मौका है।
प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चला था बल्ला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने प्रोटियाज जमीं पर 31, 6, 0 और 4* रन बनाए।
उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली।
प्रोटियाज दौरे से पहले पिछले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान अय्यर की पीठ में चोट लगी थी। इसके बाद वह 9 महीने तक टेस्ट से दूर थे।
टीम
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के लिए मुंबई टीम
मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार, हार्दिक तामोरे, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी , रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस महीने के आखिरी में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
पहला टेस्ट 25 जनवरी से, दूसरा 2 फरवरी, तीसरा 15, चौथा 23 फरवरी और आखिरी 7 मार्च से खेला जाएगा।