रणजी ट्रॉफी 2023-24: प्रियम गर्ग ने इस सीजन में लगाया अपना दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के 7वें दौर के मैच में उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के प्रियम गर्ग ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले की चौथी पारी में नाबाद शतक (114) लगाया। ये उनका इस सीजन का दूसरा और प्रथम श्रेणी करियर का कुल छठा शतक रहा। अपनी इस बेहतरीन पारी के बीच उन्होंने शिवम शर्मा के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही गर्ग की पारी
जीत के लिए मिले 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गर्ग ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की और 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए और 95 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। मैच ड्रॉ होने से पहले वह 113 गेंदों पर 114 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शिवम के साथ 119 रन की अटूट साझेदारी भी की।
गर्ग के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
गर्ग अपने अब तक के प्रथम श्रेणी करियर में गर्ग ने 30 मैचों में लगभग 50 की औसत के साथ 1,900 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच वह 6 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 206 रन रहा है। गर्ग ने पिछले रणजी सीजन में 7 मैचों में 44.87 की औसत से 359 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।
मौजूदा सीजन में कैसा रहा गर्ग का प्रदर्शन?
रणजी ट्रॉफी 2023-23 में गर्ग ने केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने इस सीजन में 5 मैच खेले, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 298 रन बनाए हैं। वह 3 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। उनके स्कोर क्रमशः 44, 106, 4, 12, 10, 4, 2 और 114* रन रहे हैं। इस सीजन में गर्ग को बिहार क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
उत्तर प्रदेश ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेला ड्रॉ
छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम ने पहली पारी में संजीत देसाई के दोहरे शतक (202) की बदौलत 414 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 238 रन ही बना सकी। बढ़त हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी 199/8 के स्कोर पर घोषित की। जीत के लिए मिले 376 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश ने 42 ओवर के बाद 201/3 का स्कोर बनाया और परिणाम नहीं निकलने की स्थिति में मैच ड्रॉ रहा।