
रणजी ट्रॉफी 2023-24: पार्थ भुत ने पारी में लिए 7 विकेट, सौराष्ट्र को दिलाई जीत
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के पार्थ भुत ने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच की चौथी पारी में 7 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र ने 48 रन से जीत दर्ज की।
यह भुत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह चौथा ऐसा मौका है, जब उन्होंने पारी में कम से कम 5 विकेट लिए हैं।
आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
एसी रही पार्थ भुत की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भुत ने मैच के दूसरे दिन 2 विकेट लिए थे। उन्होंने ओम भोषले (16) और अनुभवी अंकित बावने (25) को अपना शिकार बनाया था।
मैच के तीसरे दिन उन्होंने सिद्धार्थ म्हात्रे (27), तरणजीत सिंह ढिल्लों (28), धनराज शिंदे (0), हितेश वालुंज (1) और केदार जाधव (18) को आउट किया और महाराष्ट्र की दूसरी पारी 164 रन पर ही ढेर हो गई।
उन्होंने अपने 17.4 ओवर में 44 रन देते हुए 7 विकेट लिए।
प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में कैसा रहा पार्थ भुत का प्रदर्शन?
भुत ने महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मैच में कुल 9 विकेट (2/25 और 7/44) लिए। यह इस सीजन में उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा।
उन्होंने इस सीजन में अब तक 3 मैचों में 15.60 की उम्दा औसत से 15 विकेट लिए हैं।
इससे पहले उन्होंने हरियाणा के खिलाफ कुल 4 विकेट (3/34 और 1/48) और सर्विसेज के खिलाफ कुल 2 विकेट लिए थे।
बल्लेबाजी में हरियाणा के विरुद्ध 47 रन की पारी खेलकर उपयोगी योगदान दिया था।
करियर
ऐसा है पार्थ भुत का प्रथम श्रेणी करियर
26 वर्षीय इस स्पिनर ने 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 24.95 की औसत से 48 विकेट लिए हैं। इस दौरान एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12/147 रहा है। विशेष रूप से यह उनका चौथा 5 विकेट हॉल है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 26.43 की औसत से 423 रन बनाए हैं। वह 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं।
उन्होंने 2019 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
लेखा-जोखा
सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को हराया
पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने धर्मेंद्रसिंह जड़ेजा (72) और प्रेरक मांकड़ (56) के अर्धशतकों की बदौलत 202 का स्कोर बनाया।
विपक्षी टीम से हितेश वालुंज ने 93 रन देते हुए 6 विकेट लिए। जवाब में मेजबान टीम 159 रन पर ढेर हो गई। सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 169 रन ही बना सकी।
जवाब में 213 रनों का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम 164 रन पर ही ढेर हो गई।