Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2023-24: कुलवंत खेजरोलिया ने लगातार 4 गेंदों में लिए विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
खेजरोलिया ने दूसरी पारी में लिए कुल 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@KKhejroliya)

रणजी ट्रॉफी 2023-24: कुलवंत खेजरोलिया ने लगातार 4 गेंदों में लिए विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Feb 12, 2024
01:09 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया ने बड़ौदा के खिलाफ अविश्वनीय गेंदबाजी की। उन्होंने बड़ौदा की दूसरी पारी के दौरान लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट हासिल किए। वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत मध्य प्रदेश ने पारी और 52 रन से मुकाबला अपने नाम किया।

गेंदबाजी

ऐसी रही खेजरोलिया की गेंदबाजी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खेजरोलिया ने बड़ौदा की दूसरी पारी के 95वें ओवर की दूसरी गेंद पर शाश्वत रावत (105) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अगली 3 गेंदों पर क्रमशः महेश पिठिया (0), भार्गव भट्ट और आकाश सिंह (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 13.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 34 रन देते हुए कुल 5 विकेट लिए। यह पहला मौका है, जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है।

जानकारी

इस सूची में शामिल हुए खेजरोलिया

खेजरोलिया अब रणजी ट्रॉफी के इतिहास में लगातार 4 विकेट (डबल हैट्रिक) लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। स्पोर्टस्टार के मुताबिक, एसएस सैनी और एम मुदाशिर उनसे पहले ये कारनामा कर चुके हैं।

प्रदर्शन

मौजूदा सीजन में कुछ खास नहीं कर सके हैं खेजरोलिया

खेजरोलिया ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में 5 मैचों की 9 पारियों में 21.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस सीजन में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 2 विकेट लिए थे। इसके बाद ओडिसा के खिलाव वह सिर्फ 1 विकेट ले सके थे। 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली के विरुद्ध सिर्फ 3 सफलताएं (1/33 और 2/30) हासिल की थी। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 2 विकेट (1/28 और 1/9) चटकाए थे।

आंकड़े

खेजरोलिया के प्रथम श्रेणी आंकड़ों पर एक नजर

खेजरोलिया ने 2017 में दिल्ली क्रिकेट टीम की ओर से अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2022-23 तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। अब मध्य प्रदेश की ओर से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अब तक 19 मैचों की 33 पारियों में 35.51 की औसत से 47 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (5/34) दर्ज किया है। अपने लिस्ट-A करियर में वह 68 विकेट ले चुके हैं।

लेखा-जोखा

मध्य प्रदेश ने दर्ज की जोरदार जीत

मैच की बात करें तो मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 454 रन बनाए थे। जवाब में बड़ौदा क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 132 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में बड़े अंतर से पिछड़ने वाली बड़ौदा की टीम ने फॉल-ऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम 270 रन ही बना सकी। खेजरोलिया ने मैच में कुल 7 विकेट (2/23 और 5/34) लिए।