रणजी ट्रॉफी 2022-23: अर्पित वासवदा ने कर्नाटक के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, रोचक रहा चौथा दिन
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पहले सेमीफाइनल में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक बंगाल क्रिकेट टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ विशाल बढ़त हासिल कर ली है।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कर्नाटक क्रिकेट टीम के खिलाफ सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के कप्तान अर्पित वासवदा ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
आइए चौथे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहला सेमीफाइनल
बंगाल ने हासिल की विशाल बढ़त
पहले सेमीफाइनल में दिन की समाप्ति तक बंगाल ने अपनी दूसरी पारी में 279/9 का स्कोर बना लिया है और अपनी बढ़त को 547 रन का कर दिया है।
इससे पहले बंगाल ने मैच की शुरुआत में अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मध्य प्रदेश सिर्फ 170 रन ही बना सका था।
अब यह मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर है। मुकाबले के ड्रॉ होने की स्थिति में बढ़त लेने वाली बंगाल फाइनल में पहुंचेगी।
अर्धशतक
बंगाल से मजूमदार और प्रमाणिक ने लगाए अर्धशतक
बंगाल की ओर से दूसरी पारी में अनुस्तुप मजूमदार और प्रदीप प्रमाणिक ने अर्धशतक लगाए। मजूमदार ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ प्रमाणिक 101 गेंदों में 60 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं।
मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम की गेंदबाजी की बात करें तो सारांश जैन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 6 विकेट हासिल किए। उनके अलावा कुमार कार्तिकेय ने तीन विकेट अपने नाम किए।
दूसरा सेमीफाइनल
दूसरे सेमीफाइनल में संकट में है कर्नाटक की टीम
दूसरे सेमीफाइनल में चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 123/4 का स्कोर बना लिया है और फिलहाल 3 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
इससे पहले कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 427 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने 527 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी।
बता दें कि मैच के ड्रॉ होने की स्थिति में सौराष्ट्र फाइनल का टिकट हासिल करेगी।
वासवदा
वासवदा ने लगाया दोहरा शतक
पहली पारी में सौराष्ट्र ने जब 93 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया, तब वासवदा बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की और 21 चौकों व एक छक्के की मदद से 202 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने शेल्डन जैक्सन (160) के साथ 232 रन की साझेदारी भी की।
यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में सिर्फ दूसरा दोहरा शतक है। मौजूदा सीजन में यह उनके बल्ले से निकलने वाला तीसरा शतक रहा है।