रणजी ट्रॉफी: दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर दर्ज की सत्र की दूसरी जीत, जानिए अन्य परिणाम
सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सातवें चरण का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा। चौथे दिन विभिन्न टीमों के बीच जीत हासिल करने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। ओडिशा ने बंगाल को सात विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में दिल्ली ने हैदराबाद को नौ विकेट से शिकस्त दे दी। आइए अंतिम के अन्य मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।
दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर दर्ज की सीजन की दूसरी जीत
हैदराबाद ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली क्रिकेट टीम की पहली पारी 433 रनों तक चली। दूसरी पारी में हैदराबाद 124 पर ही ढेर हो गई और दिल्ली को केवल 47 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में 10 विकेट लेने वाले हैदराबाद के हर्षित राणा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी में 7 विकेट लिए थे।
ओडिशा ने बंगाल को सात विकेट से हराया
ओडिशा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन बनाए। बंगाल पहली पारी में 100 रन पर ही ढेर हो गई और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में बंगाल 276 रन बनाने में कामयाब रही, लेकिन पहली पारी की नाकामी उसे भारी पड़ी। इससे ओडिशा को 112 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश और त्रिपुरा के बीच मुकाबले में एक-एक पारी का खेल संभव हो सका और मैच ड्रॉ हो गया।
तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को 59 रनों से हराया, नौ विकेट लेने वाले अजीत बने हीरो
तमिनलाडु ने पहली पारी में 324 रन बनाए , जिसके जवाब में सौराष्ट्र की पहली पारी 192 रनों तक ही चल पाई। इसके बाद दूसरी पारी में तमिलनाडु 133 रन बना सकी और सौराष्ट्र को 265 रनों का लक्ष्य मिला। रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सौराष्ट्र क्रिकेट टीम 206 रन ही बना सकी और उसे 59 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में नौ विकेट लेने वाले तमिलनाडु के अजीत राम को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
छत्तीसगढ़ ने गोवा को 8 विकेट से हराया
छत्तीसगढ़ ने पहली पारी 531/9 विशाल स्कोर बनाकर घोषित की। इसके जवाब में गोवा पहली पारी में 223 रन बनाए। फॉलोऑन खेलते हुए टीम दूसरी पारी में 359 रन बनाने में कामयाब रही। छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 52 रन बनाते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। महाराष्ट्र (पहली पारी- 384, दूसरी पारी- 252) और मुंबई (पहली पारी- 384, दूसरी पारी- 196/6) के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
सर्विसेज ने राजस्थान को 183 रनों से हराया
जोधपुर में खेले गए मुकाबले में सर्विसेज ने राजस्थान को 183 रनों से हरा दिया। सर्विसेज ने पहली पारी में 178 और दूसरी में 276 रन बनाए, वहीं राजस्थान टीम पहली पारी में 136 और दूसरी में 135 रन ही बना सकी। हरियाणा (पहली पारी- 233 और दूसरी पारी- 168/7) और उत्तराखंड (पहली पारी- 269 और दूसरी पारी- 61/5) की टीमें कड़े संघर्ष के बाद भी परिणाम हासिल नहीं कर सकीं और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।