रणजी ट्रॉफी: बड़ौदा-रेलवे ने पहले दिन खड़े किए रनों के पहाड़, ऐसा रहा आज का दिन
भारत के घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 अपने अंतिम दौरे में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के सातवें दौर के पहले दिन की मंगलवार से शानदार शुरुआत हुई। बड़ौदा और रेलवे की टीमों ने पहले ही रनों के पहाड़ खड़े कर दिए, वहीं असम, झारखंड और सर्विसेज की टीमें पहले ही दिन पहली पारी में ढेर हो गईं। आइये पहले दिन किन टीमों के बीच रोचक टक्कर देखने को मिली जानते हैं।
बड़ौदा ने पहले ही दिन बना डाला 420/5 स्कोर
पहले दिन नागालैंड के खिलाफ बड़ौदा टीम ने पहली पारी में 420/5 का स्कोर बनाते हुए अपनी ताकत का जोरदार प्रदर्शन किया। टीम के लिए विष्णु सोलंकी (161*) और निनाद राठवा (143) ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। एक अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 314/6 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। महाराष्ट्र की ओर से मैच में अनुभवी बल्लेबाज केदार जाधव ने 128 रनों की पारी खेली।
रेलवे का बड़ा स्कोर, शतक जमाने से चूके दो बल्लेबाज
गुजरात के खिलाफ रेलवे टीम ने ठोस बल्लेबाजी करते हुए 372/5 रन बनाकर अपना प्रभाव दिखाया। विवेक सिंह (97) और प्रथम सिंह (96) दुर्भाग्यशाली रहे और शतक जमाने से चूक गए। शिवम चौधरी 83 रन बनाकर आउट हो गए। एक अन्य मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ असम पहले ही दिन पहली पारी में 113 रनों पर ढेर हो गई। स्टंप के समय आंध्र प्रदेश ने पहली पारी में 160/3 रन बना लिए थे।
हैदराबाद के रोहित शतक के करीब, जडेजा रहे खाली हाथ
दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद टीम ने पहली पारी में नपी-तुली शुरुआत की है। पहले दिन स्टंप के समय टीम ने 247/4 रन बना लिए थे। पहले दिन रोहित रायुडू (90*) और चंदन साहनी (67) ने शानदार अर्धशतक जमाए। सौराष्ट्र के खिलाफ तमिलनाडु टीम पहले दिन पूरे 90 ओवर खेलने के बाद भी 183/4 रन ही बना सकी। सौराष्ट्र के कप्तान रविंद्र जडेजा अपनी फिटनेस साबित करने के लिए रणजी खेल रहे हैं। वे पहले दिन विकेट नहीं ले पाए।
राजस्थान ने सर्विसेज को 178 पर समेटा
मानव सुथार (4/56) की शानदार गेंदबाजी के बलबूते राजस्थान ने सर्विसेज को पहले पारी में 178 रनों पर समेट दिया। स्टंप के समय राजस्थान ने पहले दिन 58/2 रन बना लिए थे। अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने झारखंड को पहली पारी में 164 रनों पर ही ढेर कर दिया। कर्नाटक ने स्टंप के समय 80/2 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआत की। शशांक चंद्रकर (101) के शतक की बदौलत छत्तीसगढ़ ने गोवा के खिलाफ पहली पारी में 273/4 रन बना लिए।
खराब रोशनी और बारिश ने बिगाड़ा इन मैचों का मजा
खराब रोशनी और बारिश के कारण कई मैच बुरी तरह से प्रभावित हुए। ओडिशा (पहली पारी- 96/2) और बंगाल के बीच मुकाबले में 35 ओवर का ही खेल हो पाया। इसी तरह हरियाणा (पहली पारी- 158/6) और उत्तराखंड के बीच 53 ओवर का खेल संभव हो सका। हिमाचल प्रदेश (पहली पारी- 15/0) और उत्तर प्रदेश के मैच में तो केवल 4.4 ओवर ही फेंके जा सके। विदर्भ (पहली पारी- 1/0) और पंजाब मैच में एक ओवर का खेल हो सका।