Page Loader
रणजी ट्रॉफी: तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने बनाए 350 से अधिक रन, जानिए अन्य मैचों के हाल
दिल्ली के गेंदबाजों ने मुंबई को पहली पारी में 293 रनों पर समेट दिया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIdomestic)

रणजी ट्रॉफी: तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने बनाए 350 से अधिक रन, जानिए अन्य मैचों के हाल

Jan 17, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

देश में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2022-23 के पांचवें चरण की शुरुआत मंगलवार से हुई। चार दिवसीय चरण के पहले दिन विभिन्न टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने पहले ही दिन रनों के पहाड़ खड़े कर दिए। तमिलनाडु ने असम के खिलाफ 386/4 रन बनाए। महाराष्ट्र ने हैदराबाद के खिलाफ 353/5 रन बनाकर स्थिति मजबूत कर ली। जानते हैं पहले दिन टीमों के बीच हुए रोचक मुकाबलों के बारे में।

तमिलनाडु बनाम असम

तमिलनाडु और महाराष्ट्र ने बनाए 350 से अधिक रन

तमिलनाडु ने असम के खिलाफ पहले दिन चार विकेट खोकर 386 रन बनाए। नारायण जगदीशन ने 125 और प्रदोष पॉल की नाबाद 99* रनों की पारी से टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली। एक अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र ने हैदराबाद के खिलाफ जमकर रन बटोरते हुए 353/5 रन बना डाले। नौशाद शेख (145*) टीम की ओर से टॉप स्कोरर रहे। हैदराबाद के लिए कार्तिकेय काक ने तीन विकेट लिए।

मुंबई बनाम दिल्ली

सरफराज के शतक के बावजूद 293 पर ढेर हुई मुंबई टीम

रन मशीन सरफराज खान (125) की शानदार शतकीय पारी के बावजूद मुंबई टीम दिल्ली के खिलाफ पहले दिन 293 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से प्रांशु विजयरान ने चार विकेट लिए। कर्नाटक के खिलाफ केरल ने पहले दिन छह विकेट खोकर 224 रन बना लिए। टीम के लिए सचिन बेबी (116) ने नाबाद शतकीय पारी खेली। एक अन्य मुकाबले में छत्तीसगढ़ के खिलाफ राजस्थान ने पहली पारी में 330/8 रन बना लिए।

पंजाब बनाम मध्य प्रदेश

पंजाब ने बनाए 302 रन, उत्तराखंड ने बड़ौदा को 86 रनों पर समेटा

निहाल बढेरा (123*) और अनमोलप्रीत सिंह (124) के शानदार शतकों की बदौलत पंजाब ने मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले दिन 302/5 रन बना लिए। मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान और गौरव यादव ने दो-दो विकेट लिए। उत्तराखंड ने बड़ौदा को पहली पारी में केवल 86 रनों पर समेट दिया, हालांकि मेहमान टीम ने भी पहली पारी में 74 रनों पर चार विकेट गंवा दिए। उत्तराखंड के लिए अग्रिम तिवारी ने 40 रन देकर पांच विकेट लेते हुए कमाल किया।

विदर्भ बनाम गुजरात

गुजरात ने विदर्भ को 74 रनों पर समेटा

गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ को पहली पारी में केवल 74 रनों पर समेट दिया। गुजरात के लिए चिंतन गाजा और तेजस पटेल ने पांच-पांच विकेट लेकर विरोधियों की कमर तोड़ दी। बंगाल ने हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में पहले ही दिन 335/6 रन बनाकर खुद को मजबूत किया। टीम के लिए अनुस्तुप मजूमदार ने नाबाद 137 रन बनाए। हरियाणा के लिए हर्षल पटेल ने तीन विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की।