रणजी ट्रॉफी: रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में लिए सात विकेट, ऐसा रहा तीसरा दिन
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2022-23 में एलीट ग्रुप्स के सातवें चरण के मुकाबले खेले जा रहे हैं। तीसरे दिन रविंद्र जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ घातक गेंदबाजी करके अपनी टीम सौराष्ट्र की मैच में वापसी करा दी है। वहीं आज एक अन्य मुकाबले में रेलवे ने स्पिनर आकाश पांडे ने भी छह विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच तीसरे दिन के कुछ उम्दा प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
आकाश पांडे ने दूसरी पारी में लिए छह विकेट
ग्रुप-D मुकाबले में रेलवे ने पारी और 56 रन से गुजरात को हरा दिया। फॉलऑन खेलने पर मजबूर गुजरात की दूसरी पारी 247 पर ही सिमट गई। गुजरात की दूसरी पारी को समेटने में रेलवे के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आकाश पांडे की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 65 रन देकर छह विकेट लिए। इससे पहले रेलवे ने अपनी पहली पारी में 508 रन बनाए थे, जिसके जवाब में गुजरात ने 205 रन बनाए थे।
जडेजा ने झटके सात विकेट
अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट में खेल रहे जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ दूसरी पारी में 53 रन देकर सात विकेट ले लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते तमिलनाडु की दूसरी पारी 133 पर ही सिमट गई। इस मैच में कप्तानी कर रहे जडेजा ने पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लिया था। अब आखिरी दिन सौराष्ट्र को जीत के लिए 262 रन की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट सुरक्षित है।
स्नेहल ने लगाया बड़ा शतक
गोवा के बल्लेबाज स्नेहल कौथंकर ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए अपनी पहली पारी में शानदार शतक लगाया। उन्होंने 17 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 147 रन बनाए। उनके शतक के बावजूद गोवा अपनी पहली पारी में 359 रन पर ऑलआउट हो गई। अब तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक फॉलऑन खेलते हुए गोवा ने दूसरी पारी में 4/0 का स्कोर बना लिया है। बता दें, छत्तीसगढ़ ने पहली पारी 531/9 पर घोषित की थी।
दोहरे शतक से चूके बडोनी
दिल्ली के युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 230 गेंदों में 191 रन की पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत दिल्ली ने पहली पारी में 433 रन बनाकर बढ़त हासिल की। इससे पहले हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 355 रन बनाए थे। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक हैदराबाद ने अपनी दूसरी पारी में 90/5 का स्कोर बना लिया है और फिलहाल 12 रन की बढ़त बना ली है।
इन मैचों के भी निकले परिणाम
एलीट ग्रुप-C में कर्नाटक ने झारखंड को चार विकेट से हरा दिया। कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (114) को पहली पारी में शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। ग्रुप-B में आंध्र प्रदेश ने असम को पारी और 95 रन से हरा दिया। इस मैच में असम ने दोनों पारियों (113/10 और 153/10) में निराश किया। ग्रुप-A में बड़ौदा ने नागालैंड को पारी और 343 रन से हराकर जोरदार जीत दर्ज की।