रणजी ट्रॉफी 2022-23: ईशान किशन ने केरल के खिलाफ लगाया शतक
क्या है खबर?
हाल ही में वनडे अंतरराष्ट्रीय में दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है।
उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए केरल के खिलाफ 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का छठा शतक है।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सौरभ तिवारी के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी भी की है।
आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
शतकीय पारी
कैसी रही किशन की शतकीय पारी?
झारखंड की पहली पारी में जब 112 के स्कोर पर कप्तान विराट सिंह का विकेट गिरा था, तब किशन बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने टिककर बल्लेबाजी की और एक छोर संभाले रखा। उन्हें दूसरे छोर से सौरभ तिवारी का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 202 रनों की बड़ी साझेदारी की।
किशन ने 195 गेंदों में नौ चौकों और आठ छक्कों की मदद से 132 रन बनाए हैं।
झारखंड बनाम केरल
किशन के शतक के बावजूद पिछड़ी झारखंड
संजू सैमसन की अगुवाई वाली केरल की टीम ने अपनी पहली पारी में अक्षय चंदन के शतक (150) की मदद से 475 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में झारखंड की पहली पारी 340 पर ही सिमट गई है। झारखंड से किशन के अलावा सौरभ ने अच्छी बल्लेबाजी की। वह 97 रन बनाकर आउट हुए और तीन रन से अपना शतक बनाने से चूक गए।
पहली पारी के आधार पर केरल को 135 रनों की बढ़त मिली है।
प्रथम श्रेणी
किशन का प्रथम श्रेणी करियर
बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने 2014 में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुवात की थी।
उन्होंने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 79 पारियां खेल ली हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत से 2,937 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 273 के सर्वोच्च स्कोर के साथ छह शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
इनके अलावा वह विकेटकीपिंग में 11 स्टम्पिंग भी कर चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
कैसा रहा है किशन का अंतरराष्ट्रीय करियर?
हाल ही में किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 210 रनों की पारी खेली थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज किशन ने अब तक 10 वनडे में 477 रन बना लिए हैं।
उन्होंने भारत की ओर से 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल लिए हैं, जिसमें 589 रन बनाए हैं।
वह अब तक भारत की ओर से टेस्ट नहीं खेल सके हैं।