रणजी ट्रॉफी, सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश को हराकर बंगाल ने किया फाइनल में प्रवेश
रणजी ट्रॉफी 2023 के पहले सेमीफाइनल में बंगाल क्रिकेट टीम ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को 306 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जीत के लिए मिले 548 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम पांचवे दिन 241 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस तरह से दो बार की रणजी विजेता बंगाल ने 15वीं बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आइए इस मैच पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से बंगाल ने दर्ज की जीत
सुदीप घरामी (112) और अनुस्तुप मजूमदार (120) के शानदार शतकों की मदद से बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए। मध्य प्रदेश से कुमार कार्तिकेय (3/95) सबसे सफल गेंदबाज रहे। जवाब में मध्य प्रदेश सारांश जैन के अर्धशतक (65) के बावजूद 170 रन ही बना सका। दूसरी पारी में मजूमदार ने अर्धशतक लगाया और बंगाल ने 279 रन बनाये। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश 241 ही बना सका।
घरामी और मजूमदार ने जीत में निभाई अहम भूमिका
मजूमदार ने सेमीफाइनल मुकाबले में 120 और 80 रन की पारी खेली। मौजूदा सीजन में उनके 65.83 की औसत से 790 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और इतने ही अर्धशतक लगा लिए हैं। वहीं उनके साथी खिलाड़ी घरामी ने 112 और 41 के स्कोर किए। इस सीजन में उनके अब 56.35 की औसत से 789 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
आकाश दीप ने पहली पारी में लिए पांच विकेट
बंगाल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने पहली पारी में 18 ओवर गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट (5/42) हासिल किए। उन्होंने मैच के दूसरे दिन यश दुबे के रूप में अपना पहला विकेट लिया था। इसके बाद उन्होंने रजत पाटीदार, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय और आवेश खान के विकेट हासिल किए और विपक्षी टीम को सस्ते में समेट दिया। उन्होंने दूसरी पारी में 18 रन देकर एक सफलता हासिल की।
सारांश जैन ने किया उम्दा ऑलराउंड प्रदर्शन
सारांश जैन ने मध्य प्रदेश के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मोर्चों पर उम्दा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच चौकों की मदद से 65 रन बनाए और अपना तीसरा फर्स्ट क्लास अर्धशतक पूरा किया। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले सारांश ने दूसरी पारी में 103 रन देकर छह विकेट लिए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 20.68 की औसत से 35 विकेट लिए।
इन खिलाड़ियों ने भी किया उम्दा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के लिए बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 3/95 और 3/63 के आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने इस सीजन में नौ मैचों में 33 विकेट झटके। बंगाल के प्रदीप प्रमाणिक ने भी जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने दूसरी पारी में अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला अर्धशतक (60*) लगाया। उन्होंने मध्य प्रदेश की दूसरी पारी के दौरान 51 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए।