
रणजी ट्रॉफी पहला दिन: कर्ण शर्मा ने आठ विकेट लेकर बटोरी सुर्खियां, प्रभसिमरन का दोहरा शतक
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2022-23 सत्र मंगलवार से शुरू हुआ। पहले ही दिन कई खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
रेलवे के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने आठ विकेट लेकर पहले दिन सुर्खियां बटोरीं।
इस बीच, अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और तन्मय अग्रवाल शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में शामिल रहे।
पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा।
आइये जानते हैं रणजी ट्रॉफी के पहले दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों के बारे में।
कर्ण शर्मा
कर्ण ने हासिल की एक अभूतपूर्व सफलता
रेलवे के कप्तान कर्ण ने असाधारण आठ विकेट लेकर विदर्भ की हालत खराब कर दी।
उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ करते हुए विदर्भ को पहली पारी में 213 रनों पर समेट दिया।
कर्ण ने 19.4 ओवर में 8/38 के गेंदबाजी विश्लेषण के साथ तहलका मचा दिया।
ओपनर फैज फजल (112) ने शतक जमाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद टीम लड़खड़ा गई।
टीम ने अंतिम नौ विकेट केवल 63 रनों से अंतराल में ही खो दिए।
प्रदर्शन
अभिषेक ने ठोका शतक, प्रभसिमरन का पहला दोहरा शतक
पंजाब के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक और प्रभसिमरन ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार पारियां खेलीं।
दोनों ने तीन अंकों तक पहुंचते हुए 250 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को दमदार शुरुआत दी।
अभिषेक ने 146 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
इस बीच, प्रभसिमरन ने अपनी चौथी प्रथम श्रेणी पारी में अपना पहला दोहरा शतक लगाया।
स्टंप के समय पंजाब का स्कोर 363/3 रहा।
उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल
उत्तर प्रदेश के लिए चमके रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग
रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश को खराब शुरुआत (0/2) से उबरने में मदद की।
उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 79 रन बनाए।
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज प्रियम गर्ग ने भी 53 रनों की अहम पारी खेली।
इशान पोरेल के अविश्वसनीय पांच विकेटों की मदद से बंगाल ने UP को 198 रनों पर समेट दिया।
हालांकि बंगाल की शुरुआत खास नहीं रही और उसने 29 रनों पर चार विकेट गंवा दिए।
फ्लॉप
फ्लॉप रहे कई बड़े स्टार
कर्नाटक के कप्तान और स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने बेंगलुरु में सर्विसेज के खिलाफ सिर्फ 8 रन बनाए।
आंध्र के कप्तान हनुमा विहारी विजयनगरम में मुंबई के खिलाफ केवल 27 रन ही बना सके।
मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ उसी मैच में 13 रन बनाकर आउट हो गए।
पेसर संदीप वारियर, जिन्होंने पिछले साल भारत के लिए एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, हैदराबाद के खिलाफ तमिलनाडु के लिए तीन विकेट लिए।
जानकारी
तन्मय अग्रवाल और रजत पाटीदार ने फिर किया प्रभावित
हैदराबाद के कप्तान तन्मय अग्रवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली। ये उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नौवां शतक रहा। वह 116 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस बीच, मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार ने 123 गेंद में 62 रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी की।