रणजी ट्रॉफी 2021-22: क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के कार्यक्रम और टीमों की अहम जानकरी
इस बार रणजी ट्रॉफी 2021-22 दो चरणों में खेला जा रहा है। ग्रुप चरण के मुकाबले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत से पहले ही सम्पन्न हो चुके हैं और अब नॉकआउट चरण खेला जाना है। आगामी 06 जून (सोमवार) से चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले बेंगलुरु के अलग-अलग मैदानों में खेले जाने हैं। इस बीच नॉकआउट चरण के कार्यक्रम समेत टीमों के सफर पर एक नजर डालते हैं।
बंगाल और झारखंड के बीच होगा पहला क्वार्टर फाइनल
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला बंगाल और झारखंड के बीच खेला जाएगा। बंगाल ने इस सीजन में एलीट ग्रुप-B में अपने तीनों मैच जीतकर अंतिम आठ टीमों में प्रवेश किया है। उन्होंने बड़ौदा, हैदराबाद और चंडीगढ़ को हराया है। दूसरी तरफ झारखंड ने एलीट ग्रुप-H में दिल्ली और तमिलनाडु को हराया जबकि छत्तीसगढ से उन्हें हार मिली है। प्रीक्वार्टर फाइनल में झारखंड ने नागालैंड के खिलाफ ड्रा खेलकर नॉकआउट में प्रवेश किया है।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई और उत्तराखंड की टीमें भिड़ेंगी
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई का सामना उत्तराखंड से होना है। एलीट ग्रुप-D में शीर्ष पर रहते हुए मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मुंबई ने अपने ग्रुप मैच में गोवा और उड़ीसा को हराया जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ ड्रा खेला था। दूसरी तरफ उत्तराखंड ने एलीट ग्रुप-E में सर्विसेज और राजस्थान को हराया जबकि आंध्र प्रदेश के खिलाफ हार झेलकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मुंबई की टीम पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खेलेगी।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से भिड़ेगी उत्तर प्रदेश
तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की टीम उत्तर प्रदेश से भिड़ने के लिए तैयार है। एलीट ग्रुप-C में कर्नाटक ने पुडुचेरी व जम्मू और कश्मीर के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा कर्नाटक ने रेलवे के खिलाफ ड्रा खेलकर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश ने एलीट ग्रुप-G में असम और महाराष्ट्र को हराया था जबकि विदर्भ के खिलाफ मैच ड्रा कराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
चौथे क्वार्टर फाइनल में पंजाब से टकराएगी मध्यप्रदेश
चौथे क्वार्टर फाइनल में पंजाब का मुकाबला मध्यप्रदेश से होना है। एलीट ग्रुप-F में पंजाब ने त्रिपुरा और हरियाणा को हराया था जबकि हिमचाल प्रदेश के खिलाफ ड्रा खेलकर नॉकआउट में प्रवेश कर लिया था। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश ने एलीट ग्रुप-A में गुजरात और मेघालय के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा मध्यप्रदेश ने केरल के खिलाफ ड्रा खेलकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
रणजी ट्रॉफी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिसने 41 बार खिताब जीता है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन वसीम जाफर (12,038) ने बनाए हैं जबकि सर्वाधिक विकेट राजेंदर गोयल (637) ने लिए हैं।